सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, 2300 प्रभावित गांवों में लगाएगी...

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, 2300 प्रभावित गांवों में लगाएगी चिकित्सा शिविर; ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर हेल्थ सेवाएं

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में भीषण बाढ़ के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम मान ने कई अहम घोषणाएं करते हुए पंजाब के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की। सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार लगभग 2300 प्रभावित गांवों में चिकित्सा शिविर लगाएगी। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आम आदमी क्लीनिकों और साझा गांवों में चिकित्सा कर्मचारी हर समय उपलब्ध रहेंगे। सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न गांवों में 550 एम्बुलेंस तैनात करेगी।

Bhagwant Mann ने पशुपालकों के लिए किया बड़ा ऐलान

पंजाब सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की हेल्थ के साथ-साथ बाढ़ से प्रभावित हुए पशुओं की देखभाल भी की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि अब तक की रिपोर्टों के अनुसार, 713 गांवों के लगभग 250000 पशु बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए अभियान चलाया गया है। हमारी सरकार ने हर गांव में डॉक्टरों की टीमें तैनात की हैं। पशुओं की देखभाल के साथ-साथ उनकी बीमारियों की जांच और उपचार किया जा रहा है और पशुपालकों को आवश्यक निर्देश और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा।

भगवंत मान सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाएगी विशेष सफाई अभियान

वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम Bhagwant Mann कुछ समय पहले ही अस्पताल से ठीक होकर आए हैं। बीते दिनों सीएम मान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मगर सीएम मान अस्पताल से भी पंजाब की बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे थे। उधर, पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी उतरने के बाद अब मान सरकार ने एक खास ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह सफाई अभियान 25 सितंबर 2025 तक पूरा होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories