Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सरकार श्रद्धा के साथ मना रही श्री गुरु तेग...

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार श्रद्धा के साथ मना रही श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस, सीएम बोले-‘आनंदपुर साहिब में होगा विधानसभा का विशेष सेशन’

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस पूरी श्रद्धा के साथ मना रही है। सीएम मान ने कहा कि 24 नवंबर को खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सेशन होगा।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Bhagwant Mann X Account

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस को बड़ी श्रद्धा के साथ मना रही है। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के कई स्थानों पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन शुरू कर दिया है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम मान ने कहा कि 24 नवंबर को खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सेशन होगा।

Bhagwant Mann सरकार अन्य जिलों में भी करेगी लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर 4 नवंबर को पटियाला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया था। वहीं, पंजाब सरकार 11, 14, 17 और 20 नवंबर को राज्य के बाकी जिलों में भी ये कार्यक्रम आयोजित करेगी। पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरूणप्रीत सिंह सोढ ने पंजाब के लोगों से इन कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है। लाइट एंड साउंड शो के दौरान गुरु तेग बहादुर के जीवन, उनके विचारों और धर्म व मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को दर्शाया जाएगा।

सीएम भगवंत मान ने बटाला को दी बड़ी सौगात

वहीं, बीते दिन पंजाब सीएम भगवंत मान ने बटाला के लोगों को एक बड़ी सौगात दी। सीएम मान ने गुरदासपुर के बटाला में 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए अत्याधुनिक तहसील कॉम्प्लेक्स का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस शानदार इमारत को तय समय में पूरा करके जनता को समर्पित किया गया।

सीएम मान ने कहा, ‘अब बटाला सहित आसपास के इलाकों के लोगों को सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे मिलेंगी। लोगों की परेशानियां खत्म होंगी और उनके काम समय पर पूरे होंगे। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि साहिब श्री गुरु नानक पातशाह जी के चरण-स्पर्श प्राप्त इस पवित्र धरती की मांग मेरे हाथों पूरी हुई है। आने वाले दिनों में बटाला शहर की तरक्की के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे।’

Exit mobile version