रविवार, दिसम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: भ्रष्टाचार और ड्रग्स के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन,...

Bhagwant Mann: भ्रष्टाचार और ड्रग्स के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, 2 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ड्रग्स और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार इस दिशा में कई अहम कदम भी उठा रही है। आप की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर बताया है कि मान सरकार ने भ्रष्टाचार और ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आप सरकार ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Bhagwant Mann सरकार का भ्रष्टाचार और ड्रग्स के खिलाफ कड़ा एक्शन

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार और ड्रग्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए बठिंडा जिले के संगत पुलिस स्टेशन के एसएचओ को ड्रग्स और ड्रग तस्करों के खिलाफ ढीली कार्रवाई के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अमृतसर के एसएसपी विजिलेंस को भ्रष्टाचार मामले में निलंबित किया गया है। सरकार की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार पर मान सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का हिस्सा माना जा रहा है।

गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने पिछले दिन ही सूबे की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पंजाब पुलिस के टॉप अधिकारियों के साथ एक जरूरी मीटिंग की थी।

भगवंत मान सरकार ड्रग नेटवर्क और गैंगस्टरों के लिए बनी काल

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘ड्रग्स से लड़ने के लिए एक मल्टी-प्रॉन्ग स्ट्रैटेजी बनाई गई है, जो मुख्य रूप से लागू करने, नशा मुक्ति और रोकथाम के तीन सिद्धांतों पर आधारित है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले साढ़े तीन सालों में 5119.94 किलोग्राम हेरोइन, 3458.53 किलोग्राम अफीम, 5.82 किलोग्राम कोकीन, 82.04 किलोग्राम आइस और 4.98 करोड़ कैप्सूल के साथ 52.46 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। राज्य ने 2022 से ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है, जिसमें लागू करने, फाइनेंशियल रुकावट, टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग, सजा की निश्चितता, लोगों की भागीदारी और मानवीय पुनर्वास को मिलाकर एक व्यापक, लगातार और नतीजे-उन्मुख तरीका अपनाया गया है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories