Bhagwant Mann: पंजाब में ‘आप’ यानी आम आदमी पार्टी लगातार जनता के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। भगवंत मान सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और उद्योग के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी बीच मान सरकार ने पंजाब की एजुकेशन व्यवस्था में खास निर्णय लिया है। मान सरकार के इस फैसले से पंजाब के छात्रों का भविष्य संवर सकता है। आप की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी साझा की है।
Bhagwant Mann सरकार ने एजुकेशन क्षेत्र में उठाया बड़ा कदम
आप की पंजाब इकाई ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों को अपना व्यवसाय शुरू करने में सक्षम बनाने के लिए मान सरकार ने स्कूलों में ‘उद्यमिता’ (एंटरप्रेन्योरशिप) विषय पढ़ाने वाला पंजाब को पहला राज्य बना दिया है। मान सरकार की इस पहल से पंजाब के छात्र भविष्य में नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे।’
मान सरकार के इस फैसले से शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति आने की उम्मीद है। अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र स्कूल के दौरान ही अपने लिए भविष्य का बिजनेस सेटअप तैयार कर पाएंगे।
सीएम भगवंत मान शिक्षा के क्षेत्र में पहले भी ले चुके हैं कई खास निर्णय
गौरतलब है कि सीएम Bhagwant Mann ने पंजाब के छात्रों के लिए इससे पहले भी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया था। मान सरकार ने पूरे प्रदेश में कई स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले हैं। इससे पंजाब के सभी छात्रों को ग्लोबल स्तर की एजुकेशन मिल सकेगी। स्कूल ऑफ एमिनेंस से पढ़ने वाले छात्रों ने सीएम मान को अपना बढ़िया फीडबैक दिया था। साथ ही छात्रों के अभिभावकों ने भी सीएम मान की इस खास पहल पर अपनी शानदार प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में मान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े सुधार लागू कर रही है। ताकि सूबे के छात्रों को बेहतर एजुकेशन मिल सके। मान सरकार आने वाले टाइम में भी एजुकेशन सेक्टर में कई अहम कदम ले सकती है।