Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: मान सरकार के नेतृत्व में हो रहा बेमिसाल विकास, पंजाब...

Bhagwant Mann: मान सरकार के नेतृत्व में हो रहा बेमिसाल विकास, पंजाब भर में बन रही 44000 किलोमीटर से ज्यादा की शानदार सड़कें, पढ़ें पूरी खबर

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार पूरे राज्य में 44000 किलोमीटर से ज्यादा की शानदार सड़कें तैयार कर रही है। इससे सूबे में लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क मिलेगा, जिससे राज्य की तेजी से तरक्की होगी।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब में भगवंत मान सरकार प्रदेश के लोगों के लिए कई तरह की सरकारी योजनाओं को ला रही है। ताकि राज्य के विकास में लोगों को शामिल करके प्रदेश को उन्नति की ओर लेकर जाया जा सके। आप यानी आम आदमी पार्टी पंजाबभर में बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है। इस कड़ी में आप की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही बताया गया है कि आप सरकार पूरे राज्य में काफी बेहतरीन सड़कों को तैयार कर रही है।

Bhagwant Mann सरकार लोगों को दे रही शानदार सड़कों की सौगात

आप की पंजाब यूनिट ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘पिछली सरकारों के उलट जो सिर्फ बातें करती थीं, सड़कों पर जमीनी स्तर पर काम हो रहा है, इसीलिए लोग इसकी तारीफ करते नहीं थकते। इसी तरह, मान सरकार में पंजाब भर में 44000 किलोमीटर से ज्यादा शानदार सड़कों पर लगातार काम चल रहा है।’

वहीं, एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, ‘मान सरकार के नेतृत्व में बेमिसाल विकास, पूरे पंजाब में सड़कों का शानदार नेटवर्क!ये तस्वीरें पंजाब के सड़क विकास के सबसे बड़े प्रोजेक्ट की गवाह हैं, पूरे राज्य में शानदार और बेहतरीन क्वालिटी की सड़कें बनाई जा रही हैं, जो एक जीवंत पंजाब बनाने का रास्ता साबित होंगी।’

सीएम भगवंत मान ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर से की अहम मुलाकात

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री और आप के सीनियर लीडर भगवंत मान ने बीते दिन चंडीगढ़ भारत में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर से मुलाकात की। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “आज, उद्योग भवन, चंडीगढ़ में मैंने भारत में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, सुश्री अल्बा स्मेरिग्लियो, और प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की। पंजाब में निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई।”

सीएम मान ने आगे लिखा, “प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा, टेक्नोलॉजी, कृषि और संबंधित क्षेत्रों सहित प्रमुख सेक्टरों में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था। राज्य के औद्योगिक और निवेश इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार की हाल ही में शुरू की गई पहलों पर भी प्रकाश डाला गया। इसके अलावा, मैंने उन्हें 2026 में होने वाले छठे प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित भी किया।”

Exit mobile version