CM Bhagwant Mann: नशे के रोकथाम के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से तत्पर है। हर दिन पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिसने राज्य में अपराधियों की नींद उड़ा दी है। वहीं नशे के रोकथाम के लिए जारी अभियान के 290वें दिन पंजाब पुलिस ने 260 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के रोकथाम के लिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस एक साथ मिलकर काम कर रही है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।
नशे को लेकर पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी
पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि जाब भर में 263 स्थानों पर छापेमारी की गई। 76 नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार किए गए। 90 दिनों में गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 40410 हो गई है। पंजाब भर में 263 स्थानों पर सहायता अभियान चलाए गए। 76 नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार। दर्ज किए गए मामलों की कुल संख्या – 57 हो गई है।
जब्त की गई हेरोइन की कुल मात्रा – 2.2 किलोग्राम। जब्त की गई पोस्त की भूसी की कुल मात्रा – 36 किलोग्राम। बरामद की गई गोलियां/कैप्सूल की कुल संख्या – 1010 हो गई है। बरामद नशीले पदार्थों की कुल रकम – 1520 रुपये हो गई है।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में तेजी से बदल रहा है पाकिस्तान
290 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या- 40410 हो गई है।
60 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 800 पुलिस कर्मियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस टीमों ने 264 संदिग्धों को रोककर जांच की। 25 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया। गौरतलब है सीएम भगवंत मान की अगुवाई में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। इसके अलावा हर वर्ग के लोगों को इससे जबरदस्त फायदा पहुंच रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सीएम मान की अगुवाई में पंजाब बदल रहा है।
