CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम ने जब से 10 लाख रुपये का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड देने का ऐलान किया, इसके बाद से ही बड़ी संख्या में लोग इसको लेकर रजिस्ट्रेशन कर रहे है। बता दें कि पहले चरण में ज़िला बरनाला और तरनतारन में रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। आलम है कि इसके लिए लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। बड़ी संख्या में लोग ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए यह स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरूआत की गई है।
स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि “10 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रदान करने वाले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड के लिए तरनतारन और बरनाला ज़िलों से शुरू हुए पंजीकरण को लोगों का ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है।
अब तक 28187 लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है और अब ये पंजीकरण शिविर पूरे पंजाब में लगाए जाएँगे”। माना जा रहा है कि इससे लाखों लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
CM Bhagwant Mann ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड का किया था ऐलान
हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने जानकारी देते हुए कहा था कि “राज्य के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं देने के लिए 10 लाख रुपये का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाएगा। कल से पहले चरण में ज़िला बरनाला और तरनतारन में रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। इस स्वास्थ्य कार्ड के तहत पंजाब के प्रत्येक नागरिक को मुफ़्त और बेहतर इलाज मिलेगा।
राज्य भर के लोग रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड का लाभ उठा सकेंगे। इस कार्ड के तहत लोगों को 2000 स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ़्त और बेहतर इलाज मिलेगा। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अधिकतम प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जाएगा”।