CM Bhagwant Mann: ड्रग्स के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। गौरतलब है कि नशे के रोकथाम के लिए सीएम भगवंत मान सरकार लगातार एक्शन मोड में है। पुलिस को कार्रवाई की खुली छूट दी गई है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इशी बीच मृतसर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने बड़े और बहुआयामी अभियान में विदेशी तस्करों से जुड़े एक संगठित सीमा पार ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। जिसमे कई किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए गए है। साथ ही 3 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की थी।
नशे के खिलाफ अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े और बहुआयामी अभियान में विदेशी तस्करों से जुड़े एक संगठित सीमा पार ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 4.083 किलोग्राम से अधिक मेथम्फेटामाइन (ICE) और 1.032 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियानों के परिणामस्वरूप पाकिस्तान और विदेशों में तस्करों के साथ व्हाट्सएप के जरिए समन्वय करने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है”।
एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अमृतसर के गेट हकीमा पुलिस स्टेशन और छेहरटा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। नेटवर्क के संपर्क सूत्र का पता लगाने के लिए जांच जारी है।Punjab Police Ind अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोहों की जड़ों पर प्रहार करने और एक सुरक्षित, नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।






