CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे पर लगातार नकेल कसी जा रही है। हर रोज बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में भी ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की बरामदगी पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल नशे के 332वें दिन 42 ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा 2 किलोग्राम से अधिक हेरोईन की बरामदगी की गई है। वहीं अभी तक कुल 46 हजार से अधिक ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसकी जानकारी पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी अहम जानकारी।
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी
पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस ने “युद्ध नाशियां विरुद्ध” अभियान के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ अपना अथक अभियान जारी रखते हुए 332वें दिन भी 42 मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया और 2.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इसके साथ ही, मात्र 332 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या 46,606 हो गई है।
𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 | 𝐃𝐚𝐲 𝟑𝟑𝟐 𝐨𝐟 #𝐘𝐮𝐝𝐡𝐍𝐚𝐬𝐡𝐢𝐚𝐧𝐕𝐢𝐫𝐮𝐝𝐡 | @ANTFPunjab
Punjab Police continued its relentless drive against drugs under “Yudh Nashian Virudh” on Day 332 — 42 drug smugglers were arrested and 2.1 Kg of heroin was recovered.
With this, the total… pic.twitter.com/RLSUzxQ0u1
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) January 28, 2026
नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत 16 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास के लिए प्रेरित किया गया। पंजाब भर में 334 स्थानों पर छापेमारी की गई। 42 मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ एक्शन जारी है।
पंजाब पुलिस इंडिया ने दी अहम जानकारी
पंजाब पुलिस इंडिया द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कुल दर्ज मामले – 35, कुल जब्त हेरोइन – 2.1 किलोग्राम, कुल बरामद मादक पदार्थों की रकम – 25400 रुपये जब्त की गई है। 332 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के आदी लोगों की संख्या- 46606 हो गई है। 68 भैमाथी/डी. भैमाथी मेनव से भापीवाथीभान और 900 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 120 से अधिक पुलिस टीमों ने 353 संदिग्धों को जांच के लिए रोका, 16 लोगों को नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है। गौरतलब है कि सीएम मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है।
