Rani Mukerji: ‘रोमांस तक सीमित नहीं…’ क्या शादीशुदा हीरोइन को गर्लफ्रेंड के तौर पर नापसंद करते हैं फैंस, जानें ‘मर्दानी 3’ एक्ट्रेस का दो टूक

Rani Mukerji: क्या शादीशुदा हीरोइन को गर्लफ्रेंड के किरदार में देखना पसंद नहीं करते हैं दर्शक, इस बारे में जब रानी मुखर्जी से सवाल किया गया तो कुछ ऐसा बोल गई जो उनके बेबाकपन को जाहिर कर देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं कैसे हेटर्स को दिया जवाब।

Rani Mukerji: 30 जनवरी को रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 रिलीज होने जा रही है और इस सबके बीच एक्ट्रेस प्रमोशन में जुटी है। यह सच है कि मर्दानी 3 की लिए लोगों के बीच एक जबरदस्त एक्साइटमेंट है। जहां बॉलीवुड सेलेब्स इसे प्रमोट करते हुए दिखे और ट्रेलर देखने के बाद फैंस की बेताबी बढ़ चुकी है। वहीं सब के बीच एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो एक शादीशुदा एक्ट्रेस को यंग किरदार में देखना नापसंद करते हैं और उन्हें ट्रोल करते हैं। इस दौरान कुछ कुछ होता है कि टीना के किरदार पर भी वह मुखर हुई।

Rani Mukerji ने गर्लफ्रेंड के किरदार को लेकर क्या कहा

दरअसल जब मर्दानी 3 एक्ट्रेस से कहा जाता है कि शादीशुदा औरतों या मांओं को अब अक्सर रोमांटिक लीड के तौर पर नहीं देखा जाता तो रानी मुखर्जी ने उस छोटी सोच बैंक किया और कहां कि “अगर आप गर्लफ्रेंड का रोल कर रही हैं, तो बिल्कुल नहीं। अगर आप ऑफिसर या टीचर का रोल कर रही हैं, तो मुझे नहीं लगता कि लड़कों को उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहिए, है ना?” जब उनसे यह कहा गया कि कि वह अब ‘कुछ कुछ होता है’ वाली टीना नहीं रह सकतीं तो रानी ने कहा, “टीना भी बूढ़ी होगी ना? टीना समय में जमने वाली नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि बदलाव लगातार होता है।”.

रोमांस को लेकर सोच बदलने के बारे में क्या बोली रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि हमें फिल्मों को इतना फालतू समझना चाहिए और यह कहना चाहिए कि, ओह, फिल्में सिर्फ़ एक एक्ट्रेस को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर देखने की कोशिश के बारे में हैं। मुझे लगता है कि यह सिनेमा को देखने का बहुत ही ऊपरी और छोटा नज़रिया है सिनेमा बहुत बड़ा है। महिलाओं के लिए अलग-अलग रोल हैं। अलग-अलग कहानियां हैं। इंस्पिरेशनल कहानियां हैं। ड्रामा है। कॉमेडी है। इसलिए रोमांस सिनेमा का सिर्फ एक हिस्सा है, आपको इसे इतनी इंपॉर्टेंस नहीं देनी चाहिए।”

मर्दानी 3 को लेकर फिलहाल रानी मुखर्जी काफी चर्चा में है और यह उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हो सकती हैं क्योंकि पहले दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया। यह 30 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

 

 

Exit mobile version