CM Bhagwant Mann: लुधियाना में आज खास चहल-पहल नजर आई। सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे और पंजाब पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात नजर आए। इसकी प्रमुख वजह रही सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की लुधियाना विजीट। दरअसल, सीएम मान और पार्टी सुप्रीमो ने आज लुधियाना में पंजाब के जिला परिषद और ब्लॉक समिति के विजयी उम्मीदवारों से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल ने भी अपने विचार साझा किए हैं और नव-निर्वाचित जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों से संवाद किया है। इस दौरान सभी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को पंजाब की प्रगति में पूरी लगन से योगदान देने की अपील की गई है।
जिला परिषद, ब्लॉक समिति के विजयी उम्मीदवारों से CM Bhagwant Mann का संवाद
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लुधियाना में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के विजयी उम्मीदवारों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर उन्हें राज्य की प्रगति में योगदान देने को कहा है।
सीएम भगवंत मान ने इस दौरान 15 जनवरी को होने वाले संगत की बैठक का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि “श्री अकाल तख्त साहिब से बढ़कर कोई न्यायालय नहीं है। जनता मेरे साथ है। मैं सब कुछ अपने साथ लेकर चलूंगा, सुनवाई का सीधा प्रसारण होना चाहिए ताकि सभी को सच्चाई का पता चले।”
उन्होंने आगे कहा कि “आम आदमी पार्टी में अनुशासन है और अनुशासन में सबसे बड़ी भूमिका कार्यकर्ताओं की है। सीएम माने ने राज्य भर के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को प्रेरणा दी और कहा यह एक ऐसा निमंत्रण है जिसमें सार्वजनिक सेवा के लिए दिए गए अवसर का पूरी शक्ति से उपयोग करके विधानसभा तक पहुंचने वाली सीढ़ी का निर्माण करने का आह्वान किया गया है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि “अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा अपने आंतरिक खातों में एकजुट हैं, उनका एक ही साझा लक्ष्य है भगवंत मान और केजरीवाल को रोकना। लेकिन नदियां रुकने वाली नहीं हैं। हम अब रुकने वाले नहीं हैं।”
पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पक्ष
पूर्व सीएम व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी लुधियाना में जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों से संवाद करते हुए अपना पक्ष रखा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “लोगों ने मान सरकार के चार साल की ईमानदारी को सम्मान दिया है। पूरे पंजाब के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को जनसेवा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।”
पार्टी सुप्रीमो ने आगे कहा कि “सभी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को पंजाब की प्रगति में पूरी लगन से योगदान देना चाहिए। पंजाब की जनता को जागरूक करें कि यदि विपक्षी दल सत्ता में आए तो सुविधाओं का हनन होगा और नशीली दवाओं का सेवन बढ़ेगा।”
