MLA Gurpreet Gogi: पंजाब के लुधियाना सीट से विधायक चुने गए गुरप्रीत गोगी के दुखद निधन के बाद पंजाब में शोक की लहर दौर पड़ी है। सीएम भगवंत मान ने भी देर सुबह एक्स पोस्ट जारी कर दुख व्यक्त किया था। अब मुख्यमंत्री Bhagwant Mann एमएलए गुरप्रीत गोगी के अंतिम संस्कार में भी पहुंचे हैं। सीएम मान ने इस दौरान दिवंगत नेता MLA Gurpreet Gogi के परिजनों से मुलाकात की है। सीएम मान ने कहा है कि “अपने हंसमुख स्वभाव के लिए मशहूर गोगी जी हमेशा हमारी यादों में रहेंगे।”
MLA Gurpreet Gogi के अंतिम संस्कार में पहुंचे CM Mann!
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी कर अहम जानकारी दी गई है। सीएम मान की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वे आज एमएलए गुरप्रीत गोगी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं। इसकी तस्वीरें CM Mann के एक्स हैंडल से जारी की गई हैं। मुख्यमंत्री मान ने MLA Gurpreet Gogi के निधन को दुखद बताया है। उनके एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “आज लुधियाना पश्चिमी में हमारी पार्टी के सम्माननीय विधायक गुरप्रीत गोगी जी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार के साथ दुख साँझा किया। दिवगंत आत्मा को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दें और परिवार सहित चाहने वालों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। इस दुखद घड़ी में हमारी पूरी पार्टी और मैं हमेशा गोगी जी के परिवार के साथ खड़े हैं।”
मुख्यमंत्री ने एमएलए गुरप्रीत गोगी के परिजनों का बंधाया ढांढस!
सीएम मान ने दिवंगत नेता गुरप्रीत गोगी के निधन पर उनके परिजनों का ढांढस बंधाया है। उनका कहना है कि “पार्टी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विधायक गुरप्रीत गोगी का असामयिक और शाश्वत प्रस्थान हमारे साथ-साथ सभी लुधियानावासियों और पंजाबियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले गोगी जी जब भी लोगों से मिलते थे तो उनकी जरूरतों और उनके कल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते थे। प्रार्थना है कि सर्वशक्तिमान ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को अपने भाग्य को स्वीकार करने की शक्ति प्रदान करें। अपने हंसमुख स्वभाव के लिए मशहूर गोगी जी हमेशा हमारी यादों में रहेंगे”