CM Bhagwant Mann: राज्य में अपराध को रोकने के लिए पंजाब सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है, ताकि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को कायम किया जा सके। ड्रग्स और नशे के खिलाफ भी CM Bhagwant Mann सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है। गौरतलब है कि राज्य में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे है। हालांकि सरकार की तरफ से साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 जारी किया गया था ताकि पीड़ित इसपर अपनी शिकायत दर्ज करा सके। वहीं अब सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लेते हुए इस नंबर को डायल 112 में मर्ज कर दिया है, यानि अब साइबर अपराध से संबंधित शिकायत भी इसी नंबर पर दर्ज की जा सकती है।
अब डायल 112 पर भी साइबर अपराध की कर सकेंगे शिकायत
Punjabkesari.in की एक खबर के मुताबिक पंजाब पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी (एन.एच.ए.आई.) हेल्पलाइन 1033 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 को एकीकृत कर अब डायल 112 से जोड़ दिया है। यानि अब केवल 112 नंबर डायल करके इमरजेंसी, साइबर अपराध की भी रिपोर्ट कर सकते है। इस विषय में डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने जानकारी दी, और इसका कारण बताया कि आखिर साइबर अपराध शिकायत नंबर को डायल 112 में क्यों मर्ज किया गया है।
CM Bhagwant Mann के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को होगा फायदा
गौरतलब है कि CM Bhagwant Mann के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। दरअसल विधायक गुरदीप सिंह रंधावा के मुताबिक “यह पहल एक सिंगल विंडो प्लेटमार्म के तहत कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करती है और तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि पहले नागरिकों को धोखाधड़ी या सड़क दुर्घटनाओं की सूचना देने के लिए खास हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करना पड़ता था, जिससे उन्हें अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर याद रखना मुश्किल हो जाता था। अब तक, 112 हेल्पलाइन का उपयोग केवल राज्य भर में हो रहे विभिन्न अपराधों की सूचना देने के लिए किया जाता था”। पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए CM Bhagwant Mann और उनकी सरकार लगातार आगे बढ़ रही है।