Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज पंजाब कैबिनेट की बैठक सकुशल संपन्न हो गई है। इस बैठक में पंजाब कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसमें पंजाब एकीकृत भवन अधिनियम 2025, भारतीय स्टाम्प अधिनियम, 1899 में संशोधन, खेल विभाग में 100 से ज़्यादा पदों पर भर्ती आदि समेत कई प्रमुख प्रस्ताव शामिल हैं। सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया ब्रीफ करते हुए सभी फैसलों के बारे में बताया है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि पंजाब सरकार रोजगार, चिकित्सा सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अपने कदम आगे बढ़ा रही है।
सीएम Bhagwant Mann की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट की बैठक संपन्न
सीएम मान की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में प्रमुख रूप से कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है जो इस प्रकार हैं-
1- पंजाब एकीकृत भवन नियम 2025 को मंज़ूरी
2- लुधियाना उत्तर में नई उप-तहसील बनाने को मंज़ूरी
3- बरनाला नगर परिषद को नगर निगम में अपग्रेड करने को मंज़ूरी
4- भारतीय स्टाम्प अधिनियम, 1899 (पंजाब) और पंजीकरण शुल्क नियमों में संशोधन को मंज़ूरी
5- खेल विभाग में 100 से ज़्यादा पदों को भरने की मंज़ूरी
6- डेराबस्सी में 100 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल के निर्माण को हरी झंडी
7- पुनर्वास नियम 2025 के नियमों में बदलाव को मंज़ूरी
इन तमाम प्रस्तावों को मिली मंजूरी मान सरकार की रोजगार और चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने की प्राथमिकता को दर्शाती है।
उद्योग को भी बढ़ावा देगी मान सरकार
मान सरकार पंजाब में उद्योग को भी गति देने का काम करेगी। इस क्रम में आज कैबिनेट मीटिंग में रजिस्ट्रेशन ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया गया है। इसके तहत बैंकिंग में पांच लाख की कैंपिंग की गई है। मंत्रियों और माहिरों की कमेटियों की रिपोर्ट के बाद फैसला लागू हो जाएगा जिससे ज्यादा लोग उद्योग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इसके परिणामस्वरूप पंजाब में उद्योग को रफ्तार मिलेगी और अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकेगी।






