CM Bhagwant Mann: राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सीमा पार से ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल फिरोजपुर पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी को विफल कर दिया और उसके कब्जे से 15.755 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें बीते दिन भी पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़ किया था। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी थी।
ड्रग्स तस्करी मामले में पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दरअसल डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक त्वरित, खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में, FerozepurPolice ने Ferozepur के हबीबवाला निवासी सोनू सिंह को गिरफ्तार करके सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी के एक प्रयास को विफल कर दिया और उसके कब्जे से 15.775 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि नशीली दवाओं का नेटवर्क वर्तमान में कपूरथला जेल में बंद एक आरोपी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जबकि खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी। CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार नए आयाम छू रही है”।
CM Bhagwant Mann के प्रयास का दिखा असर
बता दें कि CM Bhagwant Mann की नशे की खिलाफ लड़ाई शुरू करने का असर देखने को मिल रहा है। राज्य में लगातार नशे के मामले में कमी आ रही है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस भी लगातार एक्शन मोड में है लगातार ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। डीजीपी पंजाब पुलिस के मुताबिक “एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और इसके आगे और पीछे के संबंधों सहित पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जाँच जारी है।
Punjab Police Ind नशीली दवाओं के गिरोहों को खत्म करने और एक सुरक्षित, नशा मुक्त पंजाब सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है”।