गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann के विदेश दौरे का असर! पंजाब में 'हीरो' कंपनी...

CM Bhagwant Mann के विदेश दौरे का असर! पंजाब में ‘हीरो’ कंपनी के सहयोग से इलेक्ट्रिक बाइक बनाएगी यामाहा; खुलेंगे अवसरों के द्वार

Date:

Related stories

Punjab News: 50 लाख अनुदान से खुश ग्रामीणों ने मान सरकार का जताया आभार

Punjab News: पंजाब के विभिन्न गांवों के निवासियों ने...

CM Bhagwant Mann: पंजाब में निवेश को रफ्तार मिलनी शुरू हो गई है। एक ओर जहां यानमान ग्रुप एंड कंपनी कृषि जगत का कायाकल्प करने के लिए निवेश कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर यामाहा भी हीरो कंपनी के सहयोग से पंजाब के उद्योग क्षेत्र में क्रांति लाने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक यामाहा पंजाब में हीरो के सहयोग से इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करेगा। इसको लेकर आधिकारिक ऐलान हो गया है। ये सब कुछ सीएम भगवंत मान के प्रयासों की बदौलत हो रहा है। सीएम भगवंत मान ने जापान के साथ कोरिया का दौरा कर विदेशी तकनीक को पंजाब में लाने और विकास को रफ्तार देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री की इस पहल से सूबे में अवसरों के नए द्वार खुलेंगे और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

‘हीरो’ कंपनी के सहयोग से इलेक्ट्रिक बाइक बनाएगी यामाहा!

मुख्यमंत्री के विदेश दौरे का सार्थक असर नजर आने लगा है। आलम ये है कि जापान और कोरिया का दौरा कर पंजाब लौटे सीएम मान के आते ही यामाहा की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है। ऐलान के मुताबिक यामाहा कंपनी हीरो के सहयोग से पंजाब में ही नई इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करेगी। इसके अलावा एक रिसर्च और डेटा सेंटर खोलने की बात भी चल रही है। इससे पंजाब में निवेश का दौर बढ़ेगा और लोगों के समक्ष विकल्प भी बढ़ेंगे। इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण होना लोगों के लिए अवसरों के तमाम नए द्वार खोलेगा। यामाहा की ओर से हुआ ये ऐलान इशारा है कि कैसे पंजाब निवेशकों को आकर्षित कर उद्योग का नया केन्द्र बन रहा है।

पंजाब CM Bhagwant Mann के प्रयासों से खुलेंगे अवसरों के द्वार!

निवेश का बढ़ना सीधे तौर पर सीएम भगवंत मान के प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री खुद फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए जापान और कोरिया के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाब में निवेश के लिए उद्योगपतियों से संवाद किया। सीएम भगवंत मान के संवाद का सार्थक असर भी नजर आ रहा है और यामाहा सूबे में इ-बाइक का निर्माण करने का ऐलान कर चुकी है। इससे अवसरों के द्वार खुलेंगे और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौकों का सृजन होगा। साथ ही पंजाब की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी जिसकी मदद से विकास के अन्य कार्यों को कर सरकार सूबे की तस्वीर बदलेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories