Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann ने बठिंडा वासियों को दिया बड़ा तोहफा, रामपुरा फूल...

CM Bhagwant Mann ने बठिंडा वासियों को दिया बड़ा तोहफा, रामपुरा फूल में रेलवे ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन; जानें सबकुछ

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार राज्य के विकास में लगातार लगी हुई है। सीएम मान की अगुवाई में हर क्षेत्र में जबदस्त विकास देखने को मिल रहा है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार राज्य के विकास में लगातार लगी हुई है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में हर क्षेत्र में जबदस्त विकास देखने को मिल रहा है, इसके अलावा वह लगातार नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है, साथ ही उन्होंने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस को भी कार्रवाई की खुली छूट दे रखी है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीएम मान ने बठिंडा के रामपुरा फूल में रेलवे ओवर ब्रिज का औपचारिक रूप से उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया। इसके शुरू होने के बाद इस ओवर ब्रिज के बन जाने से जहां लोगों को लंबी दूरी से आने-जाने में आसानी होगी। जिससे लोगों का काफी समय बचने की उम्मीद है।

CM Bhagwant Mann ने रेलवे ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आज ज़िला बठिंडा के रामपुरा फूल में रेलवे ओवर ब्रिज का औपचारिक रूप से उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया।

इस ओवर ब्रिज के बन जाने से जहां लोगों को लंबी दूरी से आने-जाने में आसानी होगी, वहीं ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी। लोगों को सुख-सुविधाएं प्रदान करना सरकारों की जिम्मेदारी भी है और फर्ज़ भी है। हम इसे लागू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आज जिला बठिंडा के रामपुरा फूल में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया। इस पुल के बनने से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और समय की बचत होगी”।

हमने 5000 करोड़ रुपये के बिजली प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया – CM Bhagwant Mann

बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव करके राज्य के लोगों और किसानों को निर्बाध बिजली देकर अपना वादा पूरा किया। हम अकेले ऐलान नहीं करते, बल्कि उन्हें सच्ची नीयत के साथ पूरा भी करते हैं। आने वाले दिनों में पंजाब के लोगों के लिए और बड़े ऐलान किए जाएंगे। हमने 5000 करोड़ रुपये के बिजली प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, जिसके तहत लोगों को पावर कट्स से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा, 19000 से अधिक लिंक सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। पंजाब में दोगुनी रफ्तार से विकास के काम हो रहे हैं।

Exit mobile version