Bhagwant Mann: पंजाब के शिक्षा जगत की तस्वीर लगातार तेजी से बदल रही है। मान सरकार द्वारा चलाया गया ‘पंजाब सिख्य क्रांति’ का इसमें बड़ा योगदान है। शिक्षा जगत में व्यापक बदलाव लाने के लिए शुरू की गई सिख्य क्रांति का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। आज लुधियाना से लेकर अमृतसर, तरनतारन, भठिंडा, बरनाला आदि जैसे इलाकों में स्थित सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। ये सब कुछ संभव हो रहा सीएम भगवंत मान की प्रतिबद्धता के कारण। सीएम मान अपने विजन को लेकर स्पष्ट हैं और प्रदेश भर में शिक्षा जगत की तस्वीर बदल कायाकल्प कर रहे हैं। Bhagwant Mann के निर्देशानुसार ही सिख्य क्रांति को रफ्तार मिल रही है और छात्रों तक सीधा लाभ पहुंच रहा है।
पंजाब में सीएम Bhagwant Mann की ‘सिख्य क्रांति’ मुहिम का जबरदस्त असर!
आम आदमी पार्टी के किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर जाएंगे तो आपको बदलते पंजाब की तस्वीर खुद-ब-खुद नजर आएगी। ये सब कुछ संभव हो रहा सीएम भगवंत मान के सिख्य क्रांति मुहिम से। राज्य के सभी जनप्रतिनिधि इस मुहिम को रफ्तार देने की काम कर रहे हैं। आज की बात करें तो विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली ने झुनीर सरदूलगढ़ के सरकारी प्राइमरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करीब 46.50 लाख रुपए की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया है।
वहीं AAP इंचार्ज हरसिमरन घुमान ने दयालपुर और गांव शेर सिंहवाला में 25 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट क्लासरूम, वॉशरूम और बाउंड्री वॉल का उद्घाटन कर छात्रों को समर्पित किया गया।
इतना ही नहीं, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल निज्जरपुरा, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल संत नगर और सरकारी हाई स्कूल मेहरबानपुरा में 44.83 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया है। इसमें नए क्लासरूम, चारदीवारी, जिम आदि का निर्माण शामिल है। ये सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके कारण आज शिक्षा जगत का कायाकल्प हो रहा है।
सीएम भगवंत मान के मुहिम से प्रत्यक्ष तौर पर लाभवान्वित हो रहे छात्र
यहां उपर संलग्न की गई तस्वीर या ट्विट तो एक झाकी मात्र है। AAP पंजाब के हैंडल पर जाएंगे, तो दर्जनों ऐसे विकास कार्य से जुड़े पोस्ट मिलेंगे। तमाम जनप्रतिनिधि सीएम Bhagwant Mann के ड्रीम मिशन को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटे हैं। इसी कड़ी में अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का कायाकलप कर रहे हैं। भगवंत मान सरकार द्वारा की जा रही इन तमाम विकास कार्यों का सकारात्मक असर छात्रों पर पड़ रहा है और उन तक पहले के मुकाबले और बेहतर शिक्षा पहुंच रही है। इतना ही नहीं, छात्र एक बेहतर माहौल में अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं, जो कि उन्हें सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित करने का माध्यम भी है।