Saturday, April 26, 2025
Homeख़ास खबरेंFirozpur में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होते ही एक्टिव हुए सीएम Bhagwant Mann!...

Firozpur में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होते ही एक्टिव हुए सीएम Bhagwant Mann! प्रशासन से मासूम बच्चों को बचाने के लिए जारी किए निर्देश

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान की तत्परता एक बार फिर सामने आई है। दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर में स्थित सेम नाले में आज बच्चों से भरी एक स्कूल वैन गिर गई। स्कूल वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना सीएम मान तक पहुंचते ही विभागीय हरकत तेज हुई। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत-बचाव के निर्देश जारी किए। सीएम Bhagwant Mann के एक्स हैंडल से इस संबंध में जानकारी साझा की गई। पंजाब सीएम की तत्परता का आलम ये हुआ कि सभी स्कूली बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त वैन से सकुशल निकाला जा सका। प्रशासन की टीमों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल बच्चों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

Firozpur में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होते ही एक्टिव हुए सीएम Bhagwant Mann!

पंजाब सीएम के एक्स हैंडल से इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। मुख्यमंत्री मान के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “फिरोज़पुर में सेम नाले में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्यों की मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ। परमात्मा से सभी की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।” पंजाब सीएम Bhagwant Mann के एक्टिव होने का असर ये हुआ कि वैन में सवाल सभी 30 बच्चों तो सकुशल निकाल लिया गया। प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार काम करते हुए दुर्घटना में घायल सभी बच्चों का जीवन बचाया।

कैसे दुर्घटना का शिकार हुई बच्चों से भरी स्कूल वैन?

इस सवाल का जवाब खुद दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन के चालक ने दिया है। वाहन चालक ने बताया कि वो प्रतिदिन की तरह आज सुबह 30 बच्चों को लेकर फिरोजपुर के कच्चा जीरा रोड पर स्थित गुरु रामदास पब्लिक स्कूल ले जा रहा था। इसी दौरान पुल पर पहुंचते ही स्कूल वैन का पहिया खुल गया और बच्चों से भरी गाड़ी सेम नाले में जा गिरी। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में Bhagwant Mann सरकार की सक्रियता के कारण सभी बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है। जिन बच्चों को हल्की-फुल्की चोट आई है उनके इलाज की समुचित व्यवस्था शासन-प्रशासन द्वारा की गई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories