Bhagwant Mann: पंजाब सरकार के प्रयासों की खूब सराहना हो रही है। मान सरकार ने 350वीं शहीदी दिवस को लेकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में स्थित गुरुद्वारों में खास इंतजाम किए हैं। इसके तहत भव्य लाइट एंड साउंड शो भी लगायागया है जिसकी मदद से लोग गुरु तेग बहादुर जी और सिख इतिहास से बखूबी परिचित हो रहे हैं। श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती पर भगवंत मान सरकार दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित कर रही है। पंजाब सरकार की कोशिश है कि सिख इतिहास की चर्चा चहुंओर हो और युवा पीढ़ी अपनी विरासत व संस्कृति के बारे में खूब जानकारी हासिल करे। इसी क्रम में भगवंत मान सरकार की ओर से खास तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।
350वें शहीदी दिवस पर गुरु तेग बहादुर व सिख इतिहास से बखूबी परिचित हो रहे लोग
भगवंत मान सरकार की ओर से खास तरह के इंतजाम किए गए हैं जिसके माध्यम से लोग गुरु तेग बहादुर जी व सिख इतिहास से बखूबी परिचित हो रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से 350वीं शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिबानों में कीर्तन दरबार और धार्मिक समागमों का आयोजन किया जा रहा है। इससे इतर गुरुद्वाराओं में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से गौरवशाली सिख इतिहास के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी जा रही है। भगवंत मान सरकार हर हाल में ये कोशिश कर रही है कि लोगों को गुरु तेग बहादुर जी व सिख परंपरा के गौरवशाली इतिहास के बारे में परिचित कराया जाए।
सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार की हो रही सराहना
पंजाब सरकार द्वारा 350वीं शहीदी दिवस को भव्य बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की खूब सराहना हो रही है। ऐसे तमाम लोग जो गुरुद्वारों का दौरा कर कीर्तन व धार्मिक समागम का हिस्सा बन रहे हैं। वे मान सरकार के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। इसमें भव्य लाइड एंड साउंड शो व गुरुद्वारों की सजावट समेत अन्य इतंजाम शामिल हैं। स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि कैसे भगवंत मान सरकार गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती को भव्यता से मनाने का काम कर रही है।






