Home ख़ास खबरें सूबे में और दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था! मान सरकार ने जारी की...

सूबे में और दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था! मान सरकार ने जारी की Punjab IPS Officers Transfer लिस्ट, देखें नवीन तैनाती

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने Punjab IPS Officers Transfer लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत DIG रैंक के 8 आईपीएस अधिकारियों को नवीन तैनाती मिली है। पंजाब गृह विभाग की ओर से लिया गया ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।

Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab IPS Officers Transfer: सूबे की कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब गृह विभाग की ओर से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए DIG रैंक के 8 अफसरों का तबादला किया गया है। पंजाब आईपीएस ऑफिसर्स ट्रांसफर सूची आज यानी शनिवार दिनांक 12 जुलाई को ही जारी कर दी गई है। भगवंत मान सरकार की ओर से जारी ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। Punjab IPS Officers Transfer के आदेश जारी कर मान सरकार सूबे में कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करना चाहती है। नए आदेश के तहत IPS कुलदीप सिंह चहल, सतिंदर सिंह, डॉ. नानक सिंह समेत कुल 8 अफसरों की नई तैनाती की गई है।

मान सरकार ने जारी की Punjab IPS Officers Transfer लिस्ट!

पंजाब गृह विभाग की ओर से पंजाब आईपीएस ऑफिसर्स ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है। नए आदेश के मुताबिक IPS नीलांबरी विजय जगदाले लुधियाना रेंज के डीआईजी पद से हटाकर एसएएस नगर काउंटर इंटेलिजेंस में डीआईजी बनाए गए हैं। टेक्निकल सर्विसेस के डीआईजी कुलदीप सिंह चहल को पटियाला रेंज डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सतिंदर सिंह बॉर्डर रेंज अमृतसर डीआईजी से लुधियाना रेंज के डीआईजी बनाकर भेजे गए हैं। डॉ. नानक सिंह को बॉर्डर रेंज, अमृतसर का डीआईजी बनाया गया है।

गृह विभाग के नए आदेश के मुताबिक Punjab IPS Officers Transfer लिस्ट में आईपीएस गुरमीत सिंह चौहान का नाम चौकाने वाला है जिन्हें एंटी गैंग्सटर फोर्स, SAS नगर का डीआईजी बनाकर भेजा गया है। नवीन सैनी क्राइम विभाग के डीआईजी बनाए गए हैं। ध्रुव दहिया को काउंटर इंटेलिजेंस, चंडीगढ़ में AIG का पद मिला है। वहीं डी. सुदरविझी आंतरिक सुरक्षा विभाग, पंजाब में AIG के पद पर तैनात की गई हैं।

पंजाब में और दुरुस्त होगी काननू व्यवस्था!

स्थानांतरण से जुड़े आदेश जारी करने का आशय सूबे की कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करना है। दरअसल, अधिकारियों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से कार्यक्षेत्र बदला है और काम में पारदर्शिता आने की संभावना भी रहती है। यही वजह है कि समय-समय पर Punjab IPS Officers Transfer के साथ अन्य अधिकारियों का तबादला भी होता रहता है, ताकि पारदर्शिता के साथ व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।

Exit mobile version