Google AI: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कितनी तेजी से लोगों की लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। लोगों को इसका अंदाजा नहीं है। घर में लगे पंखे, कूलर, एयर कंडीशनर और सबसे जरूरी डिवाइस आपका स्मार्टफोन। जी हां, स्मार्टफोन भी एआई का गुलाम बन चुका है। फोन के अंदर कई महत्वपूर्ण ऐप्स भी होते हैं। ऐसे में अगर उन ऐप्स का डेटा बाहर आ गया, तो यूजर्स की संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक हो सकती है। ऐसा आपके साथ हो सकता है। जी बिल्कुल, आपने सही पढ़ा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल एआई यूजर्स की WhatsApp चैट्स पढ़ सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद व्हाट्सएप चलाने वालों को अपनी प्राइवेसी की चिंता सता रही है।
Google AI से बढ़ गई व्हाट्सएप यूजर्स की टेंशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेमस टेक कंपनी गूगल ने कुछ दिनों पहले कई यूजर्स को एक खास तरह का ईमेल भेजा था। ईमेल में गूगल ने बताया था कि आने वाले कुछ दिनों में गूगल एआई का यूजर्स के साथ बातचीत और कनेक्ट करने का तरीका पूरा तरीके से बदलने वाला है। इस दौरान गूगल एआई यूजर्स को मैसेज, ईमेल, कॉल और WhatsApp चैटिंग में मदद कर सकता है। गूगल एआई का यह नया अपडेट कई व्हाट्सएप यूजर्स की दिक्कत बढ़ा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर स्मार्टफोन में गूगल एआई की सेटिंग्स बंद भी हैं, तो भी एआई असिस्टेंस फोन का एक्सेस हासिल कर सकता है।
गूगल एआई के पास रहेगा आपका निजी डेटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google AI यूजर्स की WhatsApp चैट्स का डेटा सीधे तौर पर अपने सर्वर पर 3 दिनों तक स्टोर कर सकता है। ऐसे में यूजर्स की अनुमति के बिना ही व्हाट्सएप मैसेज गूगल के सर्वर पर कुछ समय के लिए स्टोर हो सकते हैं। इश दौरान गूगल एआई लोगों के व्हाट्सएप चैट्स को आसानी से पढ़ सकता है। यही वजह है कि व्हाट्सएप यूजर्स को अपनी प्राइवेसी की टेंशन हो रही है।
गूगल एआई के पास डेटा जाने से रोकने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अगर आप Google AI के नए अपडेट से बचना चाहते हैं और अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं, तो कुछ आसान से स्पेप्स को फॉलो करें। इससे आपकी WhatsApp चैट्स का एक्सेस गूगल एआई को नहीं मिलेगा।
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल एआई जेमिनी को खोलें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- फिर जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी पर टैप करें।
- ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद गूगल एआई के पास अपना डेटा स्टोर होने से रोकने के लिए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और ऐप्स पर टैप करें।
- ऐसा करने के बाद आप जिन ऐप्स को गूगल से कनेक्ट नहीं करना चाहते हैं, उन्हें हटा दें।
इसके साथ ही यूजर्स जेमिनी एआई ऐप को भी बंद कर सकते हैं। इससे गूगल एआई को कोई एक्सेस नहीं मिलेगा। अगर आप इन स्पेप्स को पूरा कर लेते हैं, तो खुद को गूगल एआई के डेटा लीक होने के खतरे से बचा सकते हैं। साथ ही आपकी प्राइवेसी भी भंग नहीं होगी।