Home ख़ास खबरें ड्रग्स के साथ मलेरिया, डेंगू से भी लड़ रही Bhagwant Mann सरकार!...

ड्रग्स के साथ मलेरिया, डेंगू से भी लड़ रही Bhagwant Mann सरकार! स्वास्थ्य मंत्री ने रोकथाम के लिए की प्लानिंग; पढ़ें रिपोर्ट

सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को ड्रग्स के साथ मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से भी मुक्त कराना चाहती है। इसके लिए AAP सरकार की ओर से सभी तरह के माकूल प्रबंध किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस संबंध में एक ब्रीफिंग कर सरकार की तैयारियों से जुड़ी जानकारी साझा की है।

0
Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: मान सरकार लगातार पंजाब को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त करने की दिशा में प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर लगातार स्थिति की क्लोज मॉनिटरिंग में जुटे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पंजाब को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले सरकार की लड़ाई ड्रग्स के खिलाफ भी जारी है। Bhagwant Mann सरकार की कोशिश है कि राज्य से तमाम दिक्कतों को जड़ से समाप्त कर बेहतर पंजाब का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों के समक्ष अवसरों के तमाम द्वार खुल सकें और सभी तरह की दिक्कतें दूर हो सकें।

मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए अलर्ट मोड पर Bhagwant Mann सरकार!

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में पांव पसार रही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर रोकथाम के लिए अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने तैयारियों से जुड़ी ब्रीफिंग साझा करते हुए कहा कि बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर समन्वय समितियां गठित की गई हैं। इसके अलावा Bhagwant Mann सरकार बचाव अभियान में जल परीक्षण और छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी कर रही है, ताकि बीमारियों के प्रसार पर रोक लगे और राज्यवासी इसकी प्रकोप में आने से बच सकें।

ड्रग्स के खिलाफ तेज हुआ भगवंत मान सरकार का अभियान

सरकार ड्रग्स की तस्करी को जड़ से समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। इस कड़ी में नशा मुक्ति दवाएं उपलब्ध कराने के लिए बंद ओओएटी केंद्र पुनः खोलने के निर्देश जारी हुए हैं। ‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ के तहत भगवंत मान सरकार हर जिले में सहायता समूह बनाकर युवाओं को नशामुक्त बनाने तथा उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए अवसर सृजित करेगी। इसके अलावा Bhagwant Mann सरकार द्वारा युवाओं के कौशल को निखारने के लिए आईआईटी और कृषि विकास केंद्र जैसे संस्थानों से चर्चा का दौर जारी है। युवाओं के कल्याण के लिए जिला स्तरीय युवा समितियों का गठन भी किया जा रहा है, ताकि इस मुहिम से जुड़कर वे ड्रग्स के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा बनें और राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में योगदान दें।

Exit mobile version