Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार की अनोखी पहल! छात्रों के लिए शुरू होगा ये...

Bhagwant Mann सरकार की अनोखी पहल! छात्रों के लिए शुरू होगा ये खास कोर्स; उद्योग प्रशिक्षण के साथ रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार की ओर से एक अनोखा कोर्स शुरू किए जाने की योजना बनी है। दरअसल, भगवंत मान सरकार के अंतर्गत आने वाले एक विश्वविद्यालय ने प्रसिद्ध विक्टोरा ग्रुप के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत अनूठा पाठ्यक्रम बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड लॉन्च किया जाएगा। Bhagwant Mann सरकार की ओर से शुरू किए जाने वाले इस पाठ्यक्रम का सकारात्मक असर छात्रों के जीवन पर पड़ेगा। इससे युवाओं को उद्योग प्रशिक्षण के साथ रोजगार हासिल करने के तरीके बताए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि मान सरकार के ये कदम युवाओं के लिए खास लाभदायक साबित हो सकेगा और इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

युवाओं को पंजाब की Bhagwant Mann सरकार का बड़ा तोहफा!

पंजाब पूरे देश में एक अनोखा कोर्स शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा। इसकी जानकारी मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। भगवंत मान सरकार में मंत्री हरजोत सिंह ने बताया है कि महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रसिद्ध विक्टोरा ग्रुप के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत विश्वविद्यालय में एक अनूठा पाठ्यक्रम, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड, लॉन्च किया जाएगा। Bhagwant Mann सरकार इस नए कोर्स के तहत छात्रों को प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर से ही उद्योग प्रशिक्षण से जोड़ेगी। ये कोर्स 30 सीटों के पहले बैच के साथ शुरू होगा। और फिर आगे इसे बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार की ओर से शुरू किया जाने वाले ये अनूठा कोर्स युवाओं के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

उद्योग प्रशिक्षण के साथ रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मान सरकार के इस कदम से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश के साथ ही रोजगार भी मिलेगा। दरअसल, सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के सभी शैक्षिक खर्च उठाएगी और मुफ्त में उद्योग प्रशिक्षण देने का काम करेगी। उद्योग प्रशिक्षण हासि कर युवा अपनी क्षमता के बल पर अलग-अलग क्षेत्रों में खुद को आजमा सकेंगे। इसका असर ये होगा कि रोजगार को तगड़ी रफ्तार मिलेगी और युवकों को Bhagwant Mann सरकार के फैसले से जबरदस्त लाभ होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories