Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann के प्रयास से बदलेगी कृषि जगत की तस्वीर! Cooperative...

CM Bhagwant Mann के प्रयास से बदलेगी कृषि जगत की तस्वीर! Cooperative Banks का पुनर्जीवित होना किसानों के लिए ऐसे होगा फायदेमंद

CM Bhagwant Mann के प्रयास से कृषि जगत की तस्वीर बदलेगी। दरअसल, पंजाब सीएम ने Cooperative Banks को पुनर्जीवित करने का ऐलान किया है। भगवंत मान ने साफ तौर पर कहा है कि किसानों के हित का ध्यान रखते हुए सहकारी बैंकों को पुनर्जीवित किया जाएगा, ताकि उन्हें ऋण आदि के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।

0
CM Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Bhagwant Mann: कृषि जगत की तस्वीर बदलने में जुटी पंजाब सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोऑपरेटिव बैंक को पुनर्जीवित करेगी। इसका ऐलान स्वयं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ही किया है। मान सरकार का ये एक कदम कृषि जगत की तस्वीर बदल सकेगा और साथ ही किसानों के लिए बड़ा फायदेमंद होगा। सहकारी बैंक की मदद से किसानों तक सस्ते ब्याज दर पर लोन की पहुंच आसान होगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे। CM Bhagwant Mann ने धूरी हलके में स्थित सहकारी बैंक कर्मियों को सम्मानित करने के साथ अन्य बैंको को पुनर्जीवित करने की बात कही है।

Cooperative Banks का पुनर्जीवित होना किसानों के लिए ऐसे होगा फायदेमंद

जिन्हें कृषि जगत में काम करने का अनुभव है, वे बखूबी जानते होंगे कि कैसे सहकारी बैंक किसानों की राह आसान बनाते हैं। सहकारी बैंक की मदद से किसानों को खेती के लिए बीज, खाद, और कृषि उपकरण खरीदने के लिए सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध होता है। इसके अलावा किसान सहकारी बैंक की सक्रियता से अनौपचारिक ऋण पर निर्भरता कम रखते हैं। साथ ही रोजगार सृजन, छोटे-मोटे उद्योगों और व्यवसायों के लिए ऋण प्रदान करना, किसानों को ऋण का भुगतान करने में मदद आदि देने में भी कोऑपरेटिव बैंक का योगदान होता है। यही वजह है कि CM Bhagwant Mann एक बार फिर बंद पड़े सहकारी बैंकों को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, ताकि किसानों को लाभ मिल सके।

किसानों की भलाई के लिए बड़ा कदम उठा रहे CM Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि वे धूरी हलके में स्थित कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। दरअसल, इस सहकारी बैंक में कर्ज वसूली 99 फीसदी है, जिसके लिए लोगों और बैंक को सम्मानित किया जाएगा। सीएम भगवंत मान का साफ तौर पर कहना है कि अब पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बंद पड़े सहकारी बैंक को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। CM Bhagwant Mann की इस कोशिश से राज्य की वो जनता लाभवान्वित हो सकेगी, जिसका जुड़ा कृषि जगत से है।

Exit mobile version