Bhagwant Mann: मान सरकार ने राज्य के हजारों बुजुर्गों का सपना साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सीएम भगवंत मान ने इस क्रम में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है। पंजाब सरकार की इस शानदार पहल से राज्य के उन हजारों बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जो आर्थिक परेशानी के कारण धर्मस्थलों पर नहीं जा पाते हैं।
सरकार पंजाब के हर विधानसभा क्षेत्रों से 16000 श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूज़ियम, श्री आनंदपुर साहिब और हिमाचल प्रदेश में स्थित माता नैना देवी मंदिर जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कराएगी। श्रद्धालुओं की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ रहेगी और उम्र को वरीयता देते हुए इसे पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की मदद से साकार होंगे हजारों बुजुर्गों के सपने
पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इसके तहत मान सरकार उन तमाम बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों पर ले जाएगी जिनका चयन यात्रा के लिए होगा। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के दूसरे चरण के तहत श्रद्धालुओं को हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूज़ियम, श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी मंदिर ले जाकर दर्शन-पूजन कराया जाएगा।
भगवंत मान सरकार सभी चयनित श्रद्धालुओं के दस्तों के साथ एक मेडिकल टीम रवाना करेगी, ताकि किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा सभी चयनित श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा, ताकि उन्हें अपने जेब पर भार न डालना पड़े।
श्रद्धालुओं का चयन कैसे करेगी Bhagwant Mann सरकार?
धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए हर विधानसभा क्षेत्र से 16000 श्रद्धालु चुने जाएंगे। इस स्कीम के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए पहले आधिकारीक साइट पर जाकर आवेदन करना होगा। तत्पश्चात मान सरकार वरिष्ठता की क्रम में श्रद्धालुओं को वरीयता देते हुए उनका चयन करेगी। चयनित तीर्थयात्री 50 वर्ष से अधिक की उम्र के होंगे जो 3 दिन और 2 रातों के प्रवास वाली तीर्थ यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।






