Home ख़ास खबरें Ashirwad Scheme लाभार्थियों को मान सरकार का एक और तोहफा! अब चंद...

Ashirwad Scheme लाभार्थियों को मान सरकार का एक और तोहफा! अब चंद मिनटों में निपटेगा काम, जानें कैसे पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा?

Ashirwad Scheme के लाभार्थियों को मान सरकार ने एक और तोहफा देते हुए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी है। पंजाब सरकार का दावा है कि अब चंद मिनटों में आवेदकों का काम निपटेगा और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा।

0
Ashirwad Scheme
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Ashirwad Scheme: पंजाब सरकार लगातार नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती है। चाहें किसान हो या नौजवान या महिला, मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोशिश रहती है कि सभी को लाभवान्वित किया जा सके। इसी कड़ी में मान सरकार ने एक और फैसला लेते हुए आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने आशीर्वाद स्कीम के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी है। Ashirwad Scheme के लिए शुरू हुए ऑनलाइन पोर्टल के तहत अब सारे काम आसान हो जाएंगे। आवेदन से लेकर योजना से जुड़ी हर जानकारी अब चंद मिनटों में नागरिकों को मिलेगी। पंजाब सरकार का दावा है कि इस कदम से पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा और झटपट काम निपटाने में मदद मिलेगी।

Ashirwad Scheme लाभार्थियों को मान सरकार का एक और तोहफा!

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थियों को तोहफा देने का काम किया है। दरअसल, सरकार की ओर से आशीर्वाद योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से Ashirwad Scheme के लाभार्थी योजना से जुड़ी तमाम जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे। वहीं आवेदन से लेकर अन्य तमाम चीजें अब ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध होंगी। पंजाब सरकार का दावा है कि जिन लोगों को पहले आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ता था, अब उनका काम चंद मिनटो में होगा। इसके अलावा पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

आशीर्वाद स्कीम से जुड़े डिटेल

मान सरकार द्वारा संचालित की जा रही Ashirwad Scheme से जुड़े डिटेल इस प्रकार हैं-

योजना का नाम- आशीर्वाद स्कीम
योजना का लक्ष्य- एससी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वित्तिय सहायता देना।
कहां करें आवेदन- http://ashirwad.punjab.gov.in की साइट पर
पात्रता- वार्षिक पारिवारिक आय 32790 रुपए से कम

बता दें कि आशीर्वाद योजना के लाभार्थियों को पंजाब सरकार बेटियों की शादी के लिए 51000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है।

Exit mobile version