Home ख़ास खबरें पंजाब में इस स्कीम के तहत जारी हुए 30.35 करोड़ रुपए, लाभार्थियों...

पंजाब में इस स्कीम के तहत जारी हुए 30.35 करोड़ रुपए, लाभार्थियों के खाते में खटा-खट पैसा डालेगी Bhagwant Mann सरकार

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने Ashirwad Scheme के तहत 30.35 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया है कि पंजाब सरकार आशीर्वाद योजना के तहत 5951 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को आर्थिक मदद देगी। पंजाब सरकार के इस कदम से लाभार्थी वर्ग आर्थिक रूप से सशक्त होकर राज्य के विकास को रफ्तार देने में भूमिका निभाएगा।

0
Ashirwad Scheme
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Ashirwad Scheme: पंजाब सरकार राज्य के प्रत्येक परिवार को सशक्त बनाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार एक बड़ा फैसला लिया गया है। पंजाब सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आशीर्वाद योजना के तहत 30.35 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया है। इस खास पहल से आशीर्वाद योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट मनी ट्रांसफर होगा। Ashirwad Scheme के हजारों लाभार्थी सीधे तौर पर सरकार की ओर से दिए जाने वाला आर्थिक सहयोग पा सकेंगे। भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का दावा है कि वे समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर और आर्थिक स्थिरता में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Ashirwad Scheme के तहत पंजाब सरकार ने जारी किए 30.35 करोड़ रुपए

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज आशीर्वाद स्कीम से जुड़ी बड़ी जानकारी सांझा की है। मंत्री बलजीत कौर ने बताया है कि सीएम भगवंत मान के निर्देश पर आज पंजाब सरकार ने 30.35 करोड़ रुपए जारी किए हैं। दावा किया जा रहा है कि मान सरकार के इस कदम से आशीर्वाद स्कीम के 5951 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिलेगी। इसके तहत कम आय वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सरकार 51000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। सरकार की ओर से Ashirwad Scheme के तहत दी जाने वाली ये राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरण की जाएगी। मंत्री बलजीत कौर का दावा है कि मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व में पंजाब सरकार हर वर्ग के जीवन स्तर और आर्थिक स्थिरता में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है।

आशीर्वाद योजना से जुड़ी डिटेल जानकारी

गौरतलब है कि पंजाब में कम आय वाले परिवारों को बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद देने के लिए आशीर्वाद योजना को हरी झंडी दी गई थी। इसके तहत लाभार्थियों को बेटी की शादी के लिए 51000 रुपए दिए जाते हैं। Ashirwad Yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को पंजाब सरकार की ओर से तय किए गए नियम व शर्तों का पालन करना होगा।

सनद रहे कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का गरीबी रेखा से नीचे या बीपीएल कार्डधारी होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुकात रखने वाला होना चाहिए। यदि आज पंजाब सरकार की ओर से तय की गई नियम-शर्तों का पालन करते हैं तो, पंजाब सेवा पोर्टल (PSP) की साइट पर जाकर Ashirwad Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version