Home ख़ास खबरें इंतजार खत्म! Ashirwad Scheme के तहत जारी हुए करोड़ों रुपए, जानें कैसे...

इंतजार खत्म! Ashirwad Scheme के तहत जारी हुए करोड़ों रुपए, जानें कैसे पंजाब के हजारों परिवार को लाभ पहुंचाएगी मान सरकार की मुहिम

पंजाब वासियों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। दरअसल, मान सरकार ने Ashirwad Scheme के तहत 12.99 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। इसकी मदद से राज्य के 2549 परिवार लाभवान्वित होंगे और ये मुहिम लाभार्थी परिवारों के बेटियों की शादी में चार-चांद लगाएगी।

Ashirwad Scheme
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Ashirwad Scheme: पंजाब वासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने एक और फैसला लिया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थियों को सौगात देते हुए 12.99 करोड़ रुपए जारी किए हैं। सीएम Bhagwant Mann की सरकार द्वारा जारी किए गए इस धनराशि की मदद से राज्य के हजारों परिवार लाभवान्वित होंगे। पिछड़े तबके और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले परिवार Ashirwad Scheme की मदद से पंजाब सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक धनराशि पा सकेंगे। मान सरकार की ये मुहिम लाभार्थी परिवारों के लिए बेहद कारगर साबित होगी और उनकी बेटियों की शादी के लिए मदद मिल सकेगा।

पंजाब सरकार ने Ashirwad Scheme के तहत जारी किए 12.99 करोड़ रुपए!

आप पंजाब के एक्स हैंडल से इस संबंध में अहम जानकारी साझा की गई है। पंजाब सरकार ने आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए 12.99 करोड़ रुपए जारी किए हैं। मान सरकार की इस मुहिम के तहत लाभार्थी परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए 51000 रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जा सकेगी। Ashirwad Scheme के तहत आज जो 12.99 करोड़ रुपए जारी हुए हैं, उससे पंजाब के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 2549 परिवारों को मदद मिलेगी। पंजाब सरकार का दावा है कि आशीर्वाद स्कीम का उद्देश्य राज्य के पिछड़े व आर्थित रूप से कमजोर तबके के लोगों का जीवन सशक्त बनाना और बेटियों की भविष्य को सुरक्षित करना है। इसी दिशा में भगवंत मान सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।

पंजाब वासी कैसे उठा सकते हैं मान सरकार के आशीर्वाद स्कीम का लाभ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए तय पात्रता को पूर्ण करना आवश्यक है। इसके बाद यदि आप चाहें तो आशीर्वाद स्कीम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को नाम, पता, जाति प्रमाण पत्र नंबर, आय प्रमाण पत्र, आधार नंबर, लड़की का नाम, लड़की का आधार नंबर आदि जैसे प्रमुख डिटेल दर्ज करने होंगे। इसके बाद सबमिट कर आवेदक Ashirwad Scheme का लाभ उठाने का पात्र बन सकता है। सनद रहे कि पंजाब सरकार राज्य में आरक्षित वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को आशीर्वाद स्कीम का लाभ देती है। इसके तहत लाभार्थी को 51000 रुपए की मदद दी जाती है, ताकि उनकी बेटियों की शादी अच्छे से संपन्न हो सके और उनका भविष्य खुशी से भरा रहे।

Exit mobile version