Bhagwant Mann: शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन समेत अन्य कई सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ पंजाब सरकार विद्युत आपूर्ति को भी रफ्तार दे रही है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार सरकार ने विद्युत आपूर्ति से जुड़े मामले में नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में विद्युत आपूर्ति की मात्रा 13 फीसदी तक बढ़ी है। इसका असर ये हुआ है कि राज्य वासियों को बिना कटौती के निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार PSPCL लगातार विद्युत आपूर्ति को रफ्तार देकर पंजाब वसियों को राहत उपलब्ध कराने का काम कर रहा है।
सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व में विद्युत विभाग ने तोड़े कई रिकॉर्ड
मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में पर्याप्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इससे भरपूर मात्रा में विद्युत उत्पादन हो रहा है। सीएम भगवंत मान और बिजली विभाग के निर्देशानुसार PSPCL राज्यवासियों को लगातार बिजली सप्लाई कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक PSPCL अब पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़कर, 66914 MUs बिजली की आपूर्ति करता है। ये आंकड़ा पहले के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा 16058 मेगावाट बिजली की रिकॉर्ड मांग भी पूरी की गई है जो कि पहले की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है। सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार राज्य के थर्मल प्लांटों में कोयले का भंडारण भी पर्याप्त है। जीजीएसटीपी के पास 42 दिन) तो वहीं, जीएचटीपी के पास 28 और जीएटीपी के पास 40 दिन का कोयला पड़ा है।
पंजाब वासियों को कैसे मिल रही राहत?
गौरतलब है कि पंजाब में कृषि के अलावा तमाम व्यवसायिक गतिविधियां विद्युत आपूर्ति पर निर्भर हैं। आधुनिक मशीनों के संचालन के लिए बिजली का होना आवश्यक है। ऐसे में जब भगवंत मान की सरकार राज्य वासियों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करा रही है तो, इससे आम लोगों को राहत मिल रही है। राज्यवासी आसानी से कृषि से लेकर व्यवसायिक गतिविधियों तक को अंजाम देकर बेहतर आउटपुट हासिल कर रहे हैं। इससे उत्पादन बढ़ रहा है और किसान, युवा, व्यापारी सभी आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।