CM Bhagwant Mann: पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव सकुशल संपन्न हो गए है। इसे आप सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। दरअसल, इससे पूर्व लोकल चुनाव में जहां-तहां अव्यवस्था देखने को मिलती थी। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने इस पर नियंत्रण पाया। आलम ये है कि पंजाब में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुए हैं। इसको लेकर पार्टी के मीडिया प्रभारी बालटेज पन्नू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सीएम भगवंत मान की पार्टी काम के आधार पर चुनाव लड़ती है और जनता के समक्ष जाती है। पार्टी प्रवक्ता ने विपक्षी अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
काम के आधार पर चुनाव लड़ रही CM Bhagwant Mann की पार्टी
बात चाहें विधानसभा उपचुनाव की हो, या पंचायत चुनाव या ब्लॉक समिति, जिला परिषद चुनाव की।
भगवंत मान सरकार काम के आधार पर चुनावी मैदान में जाती है। पार्टी मीडिया प्रभारी बालटेज पन्नू ने साफ तौर पर कहा है कि “वर्षों में पहली बार जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। इससे पहले, विपक्षी दलों ने इन चुनावों में खुलेआम धांधली की थी। सभी दलों के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। आम आदमी पार्टी ने काम के आधार पर चुनाव लड़ा है और परिणाम भी काम के आधार पर ही आएंगे। अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस का चुनावों में गुंडागर्दी का लंबा इतिहास रहा है।”
इतना ही नहीं, बालटेज पन्नू ने सबूतों के साथ तथ्य भी प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने बताया कि “2008, 2013 और 2018 में बड़े पैमाने पर गुंडागर्दी, हिंसा और हत्या की घटनाएं हुईं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराए।”
पंजाब में संपन्न हुए ब्लॉक समिति चुनाव
मालूम हो कि बीते कल हुए मतदान के बाद पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव संपन्न हो गए हैं। 22 जिला परिषदों और 153 पंचायत समितियों के लिए मतदान कर मतदाताओं ने अपने उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में कैद कर दी है। पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए 18224 मतदान केंद्रों पर लगभग 44000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। सीएम भगवंत मान समेत तमाम आप नेताओं ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए जनता का आभार जताया है। अब सबकी निगाहें परिणाम की घोषणा पर टिकी हैं, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।






