CM Bhagwant Mann की अहमदाबाद में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस! गुजरात की धरती से हुंकार भर बताया स्वास्थ्य योजना का फायदा, जानें

CM Bhagwant Mann आज गुजरात दौरे पर हैं जहां उन्होंने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्थानीय सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सीएम मान ने इस दौरान पंजाब सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीफ भी की है।

CM Bhagwant Mann: पंजाब में विकास को रफ्तार दे रही मान सरकार ने स्वास्थ्य जगत में क्रांति लाने का काम किया है। मान सरकार की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना ऐसी स्कीम है जिसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। इसी बीच सीएम भगवंत मान ने अपने गुजरात दौरे पर भी स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा की है। अहमदाबाद पहुंचे सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब सरकार की इस योजना का जिक्र किया। सीएम मान ने विस्तार से बताया कि कैसे पंजाब सरकार लोगों को 10 लाख रुपए तक का वार्षिक हेल्थ कवर उपलब्ध कराकर सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में इतिहास रच रही है। 

गुजरात की धरती से CM Bhagwant Mann ने भरी हुंकार!

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज गुजरात की धरती से हुंकार भरी है। अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम मान ने स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र किया है।

सीएम भगवंत मान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा पूरे गुजरात में हो रही है। ये सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए दुनिया की सबसे बड़ी और मुफ्त योजना है जिसका व्यापक तौर पर जनता को लाभ होगा। पंजाब के नागरिक हर साल 10 लाख तक का मुफ्त हेल्थ कवर पाकर जरूरत पड़ने पर बेहतर उपचार हासिल कर सकेंगे।

मुफ्त बिजली का उल्लेख कर राज्य सरकार पर साधा निशाना!

पंजाब सीएम ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य में सरकार की ओर से लोगों को दी जाने वाली मुफ्त बिजली का जिक्र किया है।

सीएम भगवंत मान ने बताया है कि कैसे आज पंजाब के नागरिक जीरो बिजली बिल का आनंद ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जिक्र किया है। इसके अलावा लिए समान रोजगार के अवसर, महिलाओं और छात्रों के लिए शासन का प्रयास आदि का जिक्र कर भी भगवंत मान ने गुजरात की राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

Exit mobile version