Telangana News:कमबख्त इश्क! जिन मां-बाप ने बेटी को बनाया नर्स,उसी ने इंजेक्शन से ले ली जान, जानें वहशीपन की पूरी कहानी

Telangana News: तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक नर्स ने अपने ही माता-पिता को मौत की नींद सुला दिया। इस कलयुगी बेटी की हरकत को देख लोग खौफ में हैं।

Telangana News:  इंसान कब हैवान और शैतान बन जाए कोई नहीं जानता है। आए दिन इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। जिन्हें देखकर अब लोगों  का हर खून के रिश्ते पर शक होने लगा है। इसी तरह की घटना तेलंगाना से आयी है। यहां पर एक बेटी ने उन्हीं माता-पिता की इंजेक्शन लगाकार जान ले ली, जिन्होंने उसे पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाया था। 23 साल की इस युवती ने अपने प्रेमी के कारण पैदा करने वाले मां-बाप को मार दिया। युवती के इस कारनामे के बारे में जो भी पढ़ और सुन रहा है वो इसे कलयुगी  बता रहा है।

Telangana News:  प्रेमी के लिए पैदा करने वाले माता-पिता को बेटी ने मार डाला

ये रिश्तों का कत्ल करने वाली घटना तेलंगाना के विकाराबाद जिले के याचारम गांव की है। यहां पर 24 जनवरी को एक 23 साल की सुरेखा नाम की नर्स ने अपने माता-पिता को एनेस्थीसिया की हैवी डोज का इंजेक्शन लगाकार मौत की नींद सुला दिया। कलयुगी बेटी ने मां लक्ष्मी और पिता दशरथ को मार दिया।  युवती इसीलिए नाराज थी क्योंकि वो किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी। लेकिन परिजन नहीं मान रहे थे।

देखें वीडियो

जिसके बाद युवती ने इस खौफनाक कदम को उठाया। लड़की जहां काम करती है वहां से इंजेक्शन लेकर आयी थी। माता-पिता को मारने के बाद युवती ने भाई से झूठ कहा कि, मां-बाप की मौत कर्ज की टेंशन से हुई है। लेकिन भाई को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ उसने पुलिस से जांच कराने की मांग कर दी। जिसके बाद इस खौफनाक घटना का खुलासा हुआ है।

तेलंगाना में मची सनसनी

पुलिस ने मीडिया के सामने आरोपी लड़की को पेश किया और बताया कि, कैसे माता-पिता को ठीक करने का झांसा देकर लड़की ने दोनों को इंजेक्शन लगाया। मृतक दंपति के चार बच्चे हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Exit mobile version