CM Bhagwant Mann: कल हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया था। बता दें कि महिला टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया है। वहीं अब 2 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत ने खुशी जाहिर की, साथ ही फाइनल के टीम को शुभकामनाएं दी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर CM Bhagwant Mann ने दी बधाई
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत ICC Women World Cup 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।
टीम की कप्तान और पंजाब का गौरव हरमनप्रीत कौर सहित पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयाँ और फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं”।
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाई धूल
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में खेला मुकाबले ने पूरी दुनिया की नजर अपनी और खीचा, क्योंकि भारत ने 338 रनों को चेज करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। वहीं अगर फाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 2 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा।






