बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पंजाब...

CM Bhagwant Mann: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री का विशेष तोहफा, शाहपुर कंडी डैम का किया उद्घाटन; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पूरे देशभर में धूमधाम से गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाया जा रहा है। इसी बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्यवासियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए शाहपुर कंडी बांध परियोजना के उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैसे डैम से बड़ी संख्या में किसानों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस डैम के तहत बिजली उत्पादन और सिंचाई की सुविधाओं के साथ-साथ युवाओं को रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे। बता दें कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में जबरदस्त विकास हो रहा है।

CM Bhagwant Mann ने शाहपुर कंडी बांध परियोजना का किया उद्घाटन

मीडिया से बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि “आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर 3394.49 करोड़ की लागत वाले शाहपुर कंडी डैम का उद्घाटन किया। इस डैम के तहत बिजली उत्पादन और सिंचाई की सुविधाओं के साथ-साथ युवाओं को रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।

हमारी सरकार ने जब से कार्यभार संभाला है, तब से लगातार जनहित से जुड़े कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली के क्षेत्र में लोगों और किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं।

यहां से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अधिकतम उड़ानें रवाना हों – सीएम भगवंत मान

हमारी प्राथमिकता यह है कि पंजाब के तीनों हवाई अड्डे – मोहाली, श्री अमृतसर साहिब और पठानकोट – पूरी क्षमता से संचालित हों और यहां से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अधिकतम उड़ानें रवाना हों। पर्यटन क्षेत्र में शाहपुर कंडी और चमरोड़ झील का विकास हमारी प्राथमिकता है! होटल और पर्यटन उद्योग के बड़े संस्थानों से बातचीत जारी है। सिंगल विंडो और सिंगल पेन के माध्यम से हमारी तैयारियाँ जारी हैं।

Latest stories