CM Bhagwant Mann: गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर पंजाब सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है। बता दें कि 22 से 25 नवंबर तक राज्यभर में कई कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। पंजाब के सभी मंत्री विधायक इस कार्य में लगे हुए है। खुद सीएम भगवंत मान ने लोगों के नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में आने का न्योता दिया है। वहीं आज 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक नगर कीर्तन था जो सभी के कल्याण के लिए अरदास के साथ संगरूर से शुरू हुआ। नगर कीर्तन में आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अरोड़ा अमन सुनम, कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ,और संगरूर से विधायक नरिंदर कौर भारज ने भाग लिया और संगत के साथ गुरु जी की शहादत को नमन किया।
श्री आनंदपुर साहिब में स्थापित की गई टैंट सिटी
पूज्य श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर, मान सरकार ने गुरु की नगरी श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में संगत की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
घरों की तरह स्थापित टेंट सिटी से लेकर, जहाँ रहना संभव है, स्वास्थ्य सेवा तक, हर सुविधा यहाँ उपलब्ध है। ताकि यहां पर आए हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
लुधियाना में भी नगर कीर्तिन की किया गया आयोजन
इसके अलावा गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पवित्र नगर कीर्तन लुधियाना से समस्त मानवता की भलाई के लिए अरदास के साथ शुरू हुआ। नगर कीर्तन में लुधियाना से विधायक अशोक पाराशर पप्पी, छात्रों और बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके साथ ही 3 नवंबर को अखंड पाठ साहिब, सरब धर्म सम्मेलन, विरासत-ए-खालसा में प्रदर्शनी, 500 ड्रोन का शो और कीर्तन दरबार होगा। 24 नवंबर को नागर कीर्तन ‘सिस भेंट’ निकलेगा और पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी यहां आयोजित किया जाएगा. 25 नवंबर को अखंड पाठ का भोग और कीर्तन दरबार के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।






