CM Bhagwant Mann: बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में FastTrack Punjab Portal के दूसरे चरण की शुरुआत की। माना जा रहा है कि इससे इससे राज्य में कारोबार को और अधिक गति मिलेगी। यह भारत का सबसे आधुनिक सिंगल विंडो सिस्टम है, जिसमें निवेशकों को 173 G2B सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। राइट टू बिज़नेस (संशोधन) अधिनियम 2025 में किए गए सुधारों से कारोबारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही, उद्योग से जुड़ी सभी अनुमतियाँ आवेदन करने के 45 दिनों के भीतर मिल जाएँगी। यानि सीएम भगवंत मान सरकार का यह कदम एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है।
औद्योगिक केंद्र को लेकर पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम
पंजाब सरकार के फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल के दूसरे चरण के शुभारंभ से औद्योगिक क्रांति को गति मिलेगी। यह देश की सबसे आधुनिक सिंगल विंडो प्रणाली है। इससे उद्योगपतियों के लिए पंजाब में निवेश करना आसान हो जाएगा और उन्हें बिना किसी परेशानी के 45 दिनों के भीतर सभी मंज़ूरियाँ मिल जाएँगी।
इस योजना से जहाँ पंजाब में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे। पंजाब में उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। जल्द ही पंजाब देश का सबसे पसंदीदा औद्योगिक और एक्सपोर्ट हब बनेगा।
सिंगल विंडो के नाम पर कारोबारियों का शोषण किया – CM Bhagwant Mann
पिछली सरकारों ने सिंगल विंडो के नाम पर कारोबारियों का शोषण किया। हमने सिंगल विंडो के साथ-साथ सिंगल पेन के तहत पूरा काम पारदर्शी तरीके से किया और कारोबारियों को सुरक्षित माहौल दिया। हम एक विज़न के तहत पंजाब की तरक्की कर रहे हैं। पंजाब और पंजाबियों को गुरुओं-पीरों का वरदान प्राप्त है, यहाँ मेहनत करने वालों को पंजाब की धरती कभी भूखा नहीं मरने देती। हम पंजाब को हर क्षेत्र में नंबर 1 बना रहे हैं, और इसी के तहत कारोबार के क्षेत्र में भी पंजाब को टॉप पर ले जा रहे हैं।
