Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann: 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक्शन में पंजाब...

CM Bhagwant Mann: 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक्शन में पंजाब सरकार, कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक; जानें पूरी डिटेल

CM Bhagwant Mann: गुरू गोविंद सिंह की 350वें शहीदी दिवस को लेकर पूरे देशभर में कार्यक्रम और कीर्तन किए जाएंगे।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। तैयरी लगातार जारी है। बता दें कि गुरू तेज बहादुर की 350वें शहीदी दिवस को लेकर पूरे देशभर में कार्यक्रम और कीर्तन किए जाएंगे। इसी बीच पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह चंडीगढ़ में एक समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया, साथ ही सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है, ताकि आनंदपुर साहिब से निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मार्ग में पड़ने वाली सड़कों के उन्नयन बनाया जा सके।

350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक्शन में पंजाब सरकार

कैबिनेट मंत्री AAP Harbhajan ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब से निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मार्ग में पड़ने वाली सड़कों के उन्नयन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में एक समीक्षा बैठक की।

सभी अधिकारियों को समग्र कार्यों में तेजी लाने और उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

350वें शहीदी दिवस के मौके पर जुटी में पंजाब सरकार

पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले धार्मिक समारोहों में देश भर की कई जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया है। बैंस और बाली ने महाराष्ट्र जाकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इन कार्यक्रमों में शामिल होने का विशेष निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान, बैंस और बाली ने गुरु तेग बहादुर के अद्वितीय बलिदान पर अपने विचार साझा किए और फडणवीस को औपचारिक निमंत्रण सौंपा।

Exit mobile version