Home मनोरंजन Harshvardhan Rane: ‘थक गया हूं…’ एक दीवाने की दीवानियत हीरो ने हेटर्स...

Harshvardhan Rane: ‘थक गया हूं…’ एक दीवाने की दीवानियत हीरो ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, नेपोटिज्म पर बाकी एक्टर्स को दी नसीहत

Harshvardhan Rane: एक दीवाने की दीवानियत एक्टर हर्षवर्धन राणे नेपोटिज्म को लेकर बात करते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मैं थक गया हूं। 6 से 7 साल हो चुके हैं। आईए जानते हैं क्या बोले एक्टर जो है चर्चा में और हीरो को नसीहत देते नजर आए।

Harshvardhan Rane
Photo Credit- Google Harshvardhan Rane

Harshvardhan Rane: हाल ही में एक दीवाने की दिवानीयत से बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल तहलका मचा रहे हर्षवर्धन राणे ने एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर बात किया। दरअसल बीते दिन उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ खुद को आउटसाइडर कहने की गलती कर दी। इसकी वजह से उन्हें हेटर्स से विवादों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इस सबके बीच नेपोटिज्म को लेकर एक बार फिर से बात करते हुए एक दीवाने की दीवानियत एक्टर ने अपनी फिलिंग्स बग्ताई और कहा कि आखिर वह कैसा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा थक गया हूं लेकिन क्यों आइए जानते हैं।

Harshvardhan Rane ने आउटसाइडर वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया

दरअसल हर्षवर्धन राणे से जब उनके आउटसाइडर वाले बयान के बाद नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया जाता है तो वह कहते हैं कि “मेरी यही प्रतिक्रिया थी कि अब इस नेपोटिज्म जैसे शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। 6- 7 सालों से इससे जूझ रहा हूं। आप लोगों ने इसे खत्म कर दिया क्योंकि 2025 में वह दोनों फिल्में रिलीज हुई जिसमें यह देखा गया जो आउटसाइडर थी लेकिन दोनों के कलेक्शन अब एक जैसे आए हैं। इसका मतलब साफ है की दर्शकों से इसे प्यार मिल रहा है।”

नेपोटिज्म को लेकर एक दीवानी की दीवानियत एक्टर की नसीहत

इतने पर ही हर्षवर्धन राणे नहीं रुकते हैं और कहते हैं कि आप ऐसे में बताइए कि नेपोटिज्म कहां है। इस शब्द को सुन सुनकर अब थक गया हूं। यह सिर्फ एक बहाना है अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। अगर आप हिम्मत नहीं करना चाहते हैं तो आप नेपोटिज्म जैसे शब्द को चलाते हैं। मैं सभी एक्टर से सिर्फ यही अपील करना चाहता हूं कि अगर नेपोटिज्म शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है तो आप वहां से उठिए, मुस्कुराए और कहे कि मैं पानी पीकर चलता हूं। एक दीवाने की दीवानियत एक्टर ने यह भी कहा कि इस सबसे सब बोर हो चुके हैं तो ऐसे में अब आगे बढ़ने की जरूरत है।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और लोगों से इसको लगातार प्यार मिल रहा है।

Exit mobile version