Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा को लेकर फैंस के बीच किस कदर क्रेज है यह बताने की जरूरत नहीं है। यह सब के बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेकर्स की तरफ से The World Of Thama को लेकर सरप्राइज लोगों को दिया गया है जहां कहा गया कि 19 अगस्त मंगलवार को लोगों को डर की नई परिभाषा मिलने वाली है। Ayushmann Khurrana की Thama की दुनिया में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्त्री 2 के 1 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इस बात की घोषणा की और इसकी खतरनाक झलक भी दिखाई है।
आयुष्मान खुराना ने Thama की झलक से Stree 2 के खौफ की ली फिरकी
जहां तक इस थामा वीडियो की बात करें तो इसमें आवाज आती है, “कौन है सबसे शक्तिशाली वह स्त्री जिसे कल आना बोल दो तो लौट जाती है। वह सर कटा जिसका खुद का सर कटा हुआ है। वह आधा अधूरा भेड़िया या Munjya। नहीं इनके अलावा एक और है सबसे ऊपर सबसे खतरनाक। अब लोग एक ही नाम से जानेंगे।” 19 अगस्त को Ayushmann Khurrana की Thama का इंतजार कर रहे हैं लोगों को खास सरप्राइज मिलने वाला है।
थामा मेकर्स ने Ayushmann Khurrana फैंस को दिया सरप्राइज
स्त्री 2 के 1 साल पूरे होने पर मेकर्स ने यह बड़ी घोषणा की है और इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को जारी करते हुए कहा, “स्वतंत्रता दिवस विशेष Stree 2 को 1 साल की हो गई। इस मौके पर दिनेश विजन Thama के साथ हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार कर रहे हैं। World of Thama मंगलवार 19 अगस्त को सामने आ रही है। डर को नई परिभाषा देने वाले सर्व शक्तिशाली खलनायक की पहली झलक। यह फिल्म जो दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में धूम मचाएंगी। यह अध्याय एक प्रेम कहानी है जो आपने पहले कभी नहीं देखी हुई है उससे कहीं ज्यादा रोमांचक और खतरनाक।”
खूनी प्रेम कहानी का क्या होगा अंजाम
जहां तक बात करें दिनेश विजन की फिल्म थामा की तो इसमें आयुष्मान खुराना के अलावा रश्मिका मंदाना, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। इसकी घोषणा करते हुए मेकर्स ने कहा था कि दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक प्रेम कहानी की जरूरत थी बदकिस्मती से यह एक खूनी कहानी है। Thama दिवाली 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसमें रश्मिका मंदाना और Ayushmann Khurrana को देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।