Home मनोरंजन Harshvardhan Rane: ‘बॉलीवुड से पूरा नेपोटिज्म खत्म कर दिया…’ क्या एक दीवाने...

Harshvardhan Rane: ‘बॉलीवुड से पूरा नेपोटिज्म खत्म कर दिया…’ क्या एक दीवाने की दिवानियत एक्टर ने खुलेआम इंडस्ट्री से लिया पंगा, आउटसाइडर सुन हेटर्स और फैंस की हुई भिड़ंत

Harshvardhan Rane: एक दीवाने की दीवानियत स्टार हर्षवर्धन राणे ने नेपोटिज्म को लेकर कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। यूजर्स इसे देखकर आपस में ही भिड़ गए हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है खबर जिसने मचाई हलचल।

Photo Credit- Google Harshvardhan Rane

Harshvardhan Rane: एक दीवाने की दीवानियत फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और हर्षवर्धन राणे ने सनम तेरी कसम के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए। इस सबके बीच उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। हालांकि कुछ लोग इसे सिर्फ अटेंशन का पैतरा बता रहे हैं तो कुछ लोग इस पर उन्हें सपोर्ट दिखाते हुए नजर आए। जहां यूजर्स को बेबाक होकर इस तरह बयान देना समझ नहीं आ रहा है तो कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि हर्षवर्धन राणे ने एक दीवाने की दिवनियत की आड़ में इंडस्ट्री से पंगा ले लिया है।

आखिर एक दीवाने की दीवानियत एक्टर ने Harshvardhan Rane ने नेपोटिज्म पर क्या कहा

रेडिट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जहां हर्षवर्धन राणे फैंस से मुलाकात करते हुए यह कहते हैं कि “दिवाली पर आपने 2 आउटसाइडर की फिल्म को सपोर्ट किया है। आयुष्मान खुराना की भी फिल्म आई है मेरी भी आई है। दोनों ही फिल्में देखो, प्लीज दोनों को एंजॉय करिए क्योंकि बहुत अच्छा मैसेज बाहर जाता है कि आप लोगों ने अकेले पूरा का पूरा बॉलीवुड से नेपोटिज्म खत्म कर दिया।” हर्षवर्धन राणे एक दीवाने की दीवानियत की सफलता के साथ नेपोटिज्म के अंत का संकेत दिया। हालांकि फैंस और हेटर्स के बीच इस वीडियो को देखकर भिड़ंत हो गई।

क्यों हर्षवर्धन राणे पर भड़क उठे यूजर्स

एक दीवाने की दीवानियत स्टार को फैंस से सपोर्ट मिल रहा है और वाहवाही हो रही है। उतने ही हेटर्स बिफरे हुए नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग सोनम बाजवा की चुटकी ले रहे हैं और कह रहे हैं जब आउटसाइडर सुनी सोनम बाजवा तो सोचा उसका नाम लेगा लेकिन हर्षवर्धन पलट गया। एक यूजर ने कहा बेचारी सोनम और रश्मिका तो एक ने कहा अरे अच्छी फिल्म बना भाई अच्छा पैसा कमा लिया तूने लेकिन यह सिंपैथी प्रेक्टिस करना बंद कर दे। एक ने कहा यह कार्तिक आर्यन के स्ट्रेटजी को कॉपी कर रहा है तो एक ने कहा ,”भाई कार्तिक इतना ओपनली नहीं बोलता था इसका तो करियर ही नेपो को हेट करके चल रहा है।”

जहां तक बात करें एक दीवाने की दिवानियत की तो हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज हुई है। वहीं इसकी तकरार बॉक्स ऑफिस पर थामा से हुई। दोनों ही फिल्मों की अच्छी कमाई हो रही है।

Exit mobile version