Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘यूपी में विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त 07 क्रियाशील एक्सप्रेस-वे..’...

CM Yogi Adityanath: ‘यूपी में विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त 07 क्रियाशील एक्सप्रेस-वे..’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी अहम जानकारी; जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, कई एक्सप्रेसवे का संचालन हो रहा है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, कई एक्सप्रेसवे का संचालन हो रहा है। जिससे अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ गई है। इसके अलावा राज्य में एक एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, जो एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। गौरतलब है कि सीएम योगी की अगुवाई में यूपी तेजी से विकास कर रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी हुई सभी अहम जानकारी।

CM Yogi Adityanath ने एक्सप्रेसवे को लेकर दी अहम जानकारी

बता दें की सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश के पास सिर्फ डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
narendra modi जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त 07 क्रियाशील एक्सप्रेस-वे हैं।

05 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं। 10 एक्सप्रेस-वे पर सर्वे का काम चल रहा है। डबल इंजन सरकार में निर्मित Connectivity, Opportunity और Prosperity के वाहक ये एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट को डेस्टिनेशन तक एक्सप्रेस स्पीड से ले जाने का कार्य कर रहे हैं”।

यूपी में एक्स्प्रेसवे का जाल तेजी से फैल रहा है

बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश में 7 एक्टिव एक्सप्रेसवे है, जिसमे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शामिल है। वहीं अभी गंगा एक्सप्रेसवे, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे शामिल है। साथ ही कई एक्सप्रेसवे पर सर्वे का काम पूरा किया जा रहा है।

Exit mobile version