Home टेक Google Pixel 9 Pro 5G: 109999 रुपये वाले सुपर प्रीमियम फोन पर...

Google Pixel 9 Pro 5G: 109999 रुपये वाले सुपर प्रीमियम फोन पर 48650 रुपये तक की मिल सकती है छूट, एआई फीचर्स मिनटों में बना देंगे दीवाना; जानें डिटेल

Google Pixel 9 Pro 5G: फ्लिपकार्ट साइट पर गूगल पिक्सल 9 प्रो 5जी मोबाइल को 48650 रुपये तक की छूट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका है। इसमें कई एआई स्पेक्स देखने को मिलते हैं।

Google Pixel 9 Pro 5G, Photo Credit: Flipkart

Google Pixel 9 Pro 5G: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कुछ नाम काफी खास हैं, जैसे- एप्पल, सैमसंग और गूगल। जी हां, इनका नाम प्रीमियम कैटेगरी में आता है। अगर आप आगामी शादियों के सीजन से पहले किसी फ्लैगशिप फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप सही लोकेशन पर आ गए हैं। इस खबर में हम आपके लिए गूगल पिक्सल 9 प्रो 5जी पर धमाकेदार छूट का ऑफर लेकर आए हैं। इस डील में आपको सीधे तौर पर हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है। साथ ही इस मोबाइल के एआई फीचर्स आपको इसे लेने पर मजबूर कर सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro 5G पर मिल रहा है धाकड़ एक्सचेंज ऑफर

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 9 प्रो 5जी मोबाइल को 109999 रुपये के साथ उतारा गया है। इस पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का लाभ उठा सकते हैं। मगर फ्लिपकार्ट इस पर 48650 रुपये का तगड़ा एक्सचेंज ऑफर प्रदान कर रहा है। ऐसे में आपको इस फोन को खरीदने के लिए 61349 रुपये का भुगतान करना होगा।

Photo Credit: Flipkart

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट पर अपने इलाके का पिनकोड दर्ज करना होगा। अगर इसके बाद एक्सचेंज ऑफर नजर आता है, तो आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। साथ ही सही कंडीशन में अपना एक पुराना स्मार्टफोन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट को सबमिट करना होगा। साथ ही कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9 प्रो 5जी
चिपसेटTensor G4
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4700mAh
चार्जर27W
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा42MP

गूगल पिक्सल 9 प्रो 5जी में मिलती हैं एडवांस एआई खूबियां

फोन मेकर ने गूगल पिक्सल 9 प्रो 5जी फ्लैगशिप मोबाइल में एआई जेमिनी का सपोर्ट दिया है। इसके ट्रिपल कैमरे से प्रो-लेवल की फोटो और वीडियो लें और एक्सपर्ट एडिटिंग करें। गूगल ने इसमें टेंसर जी4 चिपसेट दी है। यह जेमिनी जैसे एडवांस्ड एआई, बेहतरीन फोटो और वीडियो, और पूरे दिन मदद करने के स्मार्ट तरीकों के लिए बनाई गई है। इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। फोन में 4700mAh की बैटरी के साथ 27W का वायर्ड चार्जर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version