CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बता दें नशे के खिलाफ जारी अभियान के 321वें दिन, 71 ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा कई किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी की गई है। अभी तक 44 हजार से अधिक ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर दी है।
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस ने कई ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार
नशे को लेकर पंजाब पुलिस लगातार एक्शन में दिख रही है। पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए राज्य भर में 294 स्थानों पर समन्वित छापेमारी की। इस अभियान के परिणामस्वरूप 71 मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 54 एफआईआर दर्ज की गईं।
साथ ही, 27 लोगों को नशामुक्ति और पुनर्वास सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया। जब्ती में 1.3 किलोग्राम हेरोइन, 208 नशीली गोलियां/कैप्सूल और मादक पदार्थों से प्राप्त धन शामिल है”। कुल दर्ज मामले – 54, कुल जब्त हेरोइन – 1.3 किलोग्राम जब्त किए गए है। राज्य में सीएम भगवंत सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में तत्पर है।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में ताबड़तोड़ एक्शन जारी
पंजाब पुलिस इंडिया ने आगे लिखा कि “कुल जब्त अफीम – 500 ग्राम, बरामद गोलियां/कैप्सूल – 208, बरामद अवैध धन – 16,510 रुपये बरामद किए गए है। 321 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 44,701 हो गई है। 66 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 800 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस टीमों ने 297 संदिग्धों को जांच के लिए रोका। 27 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया”। नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत सीएम भगवंत मान सरकार ने कई नए कीर्तिमान हासिल किए है।






