CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, 45 हजार से अधिक ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार; जानें पूरी डिटेल

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है। इसके अलावा कई किलोग्राम ड्रग्स और अन्य नशीले पर्दार्थ जब्त किया गया है।

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। अभी तक 45 हजार से अधिक ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा कई किलोग्राम ड्रग्स और अन्य नशीले पर्दार्थ जब्त किया गया है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस का जबरदस्त एक्शन जारी है। वहीं अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि सीएम मान की अगुवाई में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। हर क्षेत्र में राज्य के लोगों को फायदा पहुंच रहा है। इसी बीच नशे के 326वें दिन पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इसी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है।

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन जारी

पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। 309 स्थानों पर छापेमारी कर 152 मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 377 ग्राम हेरोइन, 1,529 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 5,200 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। साथ ही, 27 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास के लिए प्रेरित किया गया है।

पंजाब भर में 309 स्थानों पर छापेमारी की गई। 152 मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार किए गए है। 326 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की संख्या – 45748 हो गई है”।

CM Bhagwant Mann के निर्देशों का दिखा असर

पुलिस की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 152 नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार, पंजीकृत मामलों की कुल संख्या – 78, ज़ब्त की गई हेरोइन की कुल मात्रा – 377 ग्राम, बरामद की गई गोलियां/कैप्सूल की कुल संख्या – 1529, बरामद नशीले पदार्थों की कुल रकम – 5200 रुपये, 326 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के आदी लोगों की संख्या – 45748, 64 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 800 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस टीमों ने जांच के लिए 319 संदिग्धों को रोका। 27 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया।

 

Exit mobile version