CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। नशे और ड्रग्स तस्करी की रोक पर पंजाब सरकार और पुलिस एकसाथ मिलकर काम कर रही है। जिसने आरोपियों की टेंशन बढ़ा दी है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब में नशे पर लगातार लगाम लगाई जा रही है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। हर दिन कई किलोग्राम लगातार पुलिस द्वारा ड्रग्स की बरामदगी की जा रही है। इसके अलावा 40 हजार से अधिक ड्रग्स तस्कर अभी तक गिरफ्तार हो चुके है।
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग्स तस्करी का किया पर्दाफाश
डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटपार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि आगे-पीछे के संबंधों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और हेरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4.5 किलोग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की गई।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेश में स्थित एक हैंडलर के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर वे विभिन्न स्थानों पर हेरोइन और अवैध हथियारों की खेप का परिवहन और आपूर्ति कर रहे थे।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस को मिली खुली छूट
गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस तेजी से विकास कर रही है। डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे लिखा कि “अमृतसर के गेट हकीमा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस भारत पूरे पंजाब में नशीले पदार्थों के उन्मूलन और नशीले पदार्थों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित है”। वहीं पंजाब पुलिस लगातार नश के खिलाफ छापेमारी कर रही है, जो चिंता का विषय बना हुआ है।
