Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann: नए साल पर नागरिकों को मान सरकार का तोहफा!...

CM Bhagwant Mann: नए साल पर नागरिकों को मान सरकार का तोहफा! इस खास योजना के तहत इतने लाख तक का इलाज होगा मुफ्त

CM Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली आप सरकार मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज कराएगी। इस खास योजना की शुरुआत जनवरी 2026 से हो रही है।

CM Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Bhagwant Mann: नए साल पर पंजाब की मान सरकार सूबे के सभी नागरिकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार जनवरी, 2026 से मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू कर रही है। इसका सीधा लाभ पंजाब के लाखों नागरिकों को होगा। मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत भगवंत मान सरकार राज्य के 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपयए तक का कैशलेस इलाज मुहैया कराएगी। पंजाब सरकार इस योजना को राज्य के सभी 23 जिलों में एक साथ लागू करेगी, ताकि रुपए के अभाव में किसी का इलाज न रुके और बीमारी के कारण कोई भी परिवार कर्ज में न डूबे। मान सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाने वाला ये तोहफा मिडिल क्लास के लिए गेमचेंजर साबित होगा।

मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत मिलेगा 10 लाख तक का कैशलेस इलाज!

मान सरकार सूबे के 65 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जोड़ेगी। इस योजना के लाभार्थियों को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। पंजाब सरकार की इस योजना को सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के रूप में देखा जा रहा है। इसे जनवरी, 2026 से लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंत्रगत सरकारी और निजी अस्पताल भी संबंद्ध होंगे जहां मरीजों का इलाज हो सकेगा। योजना की सबसे खास बात ये है कि लाभार्थी को विषम परिस्थिति में कैशलेस इलाज के लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा जिससे वित्तीय बोझ की चिंता से मुक्ति मिलेगी। यही वजह है कि इस योजना को पंजाब के नागरिकों के लिए नए साल पर तोहफा के समान माना जा रहा है।

पंजाब CM Bhagwant Mann के नेतृत्व में लागू होगी योजना

सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू करने का दावा करने वाली पंजाब सरकार अपने नागरिकों को कैशलेस इलाज मुहैया कराएगी। जनवरी 2026 से सीएम भगवंत मान की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना आधिकारिक रूप से लागू कर दिया जाएगा जिसके लाभार्थी बीमारी की स्थिति में निजी या सरकारी अस्पताल में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे। शुरुआती चरण में 65 लाख परिवारों को इसके दायरे में रखा गया है। दावा किया जा रहा है कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार की ये योजना स्वास्थ्य जगत में मिल का पत्थर साबित होगी।

Exit mobile version