Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए लगातार कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है। इसके साथ ही पंजाब में ड्रग्स की समस्या को खत्म करने के लिए नशे के खिलाफ युद्ध अभियान चला रही है। ऐसे में पंजाब पुलिस हथियार तस्करी करने वालों पर भी पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस प्रमुख डीजीपी ने सोमवार को अहम जानकारी साझा की है।
Bhagwant Mann सरकार के निर्देशों के तहत पुलिस ने हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
पंजाब डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर बताया, ‘खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से चलाए जा रहे सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और एक नाबालिग सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से छह आधुनिक पिस्तौल (पांच .30 बोर और एक PX5 9mm) बरामद की गईं।’
डीजीपी ने बताया, ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर के सीधे संपर्क में था, जो हथियारों की खेप के लिए कोऑर्डिनेट्स शेयर करता था। यह संगठित गिरोह इन हथियारों को माझा और दोआबा इलाकों में सक्रिय अपराधियों को गलत कामों को अंजाम देने के लिए सप्लाई करता था।’
भगवंत मान सरकार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने आगे कहा, ‘आर्म्स एक्ट के तहत अमृतसर के पीएस कैंटोनमेंट में एफआईआर दर्ज की गई है। रिसीवर, फाइनेंशियल चैनल और नेटवर्क के आगे और पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
उधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार के ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान के 281वें दिन पंजाब पुलिस पूरे राज्य में लगातार छापे, तलाशी अभियान और जागरूकता अभियान चला रही है। इस मिशन का फोकस ड्रग नेटवर्क को खत्म करना, रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना है। मान सरकार और पंजाब पुलिस ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को खत्म करने में जुटी हुई है।
