Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में आई भीषण बाढ़ के बाद प्रदेश में निवेश बढ़ाने पर काफी ज्यादा जोर दिया है। इसके लिए सीएम मान ने पहले सूबे में उद्योगपतियों को आकर्षक करने के लिए सरकारी सिस्टम को आसान करने का काम किया। अब मान सरकार जापान और साउथ कोरिया में निवेशकों के साथ मुलाकात कर रही है। ताकि पंजाब में निवेश को बढ़ाया जा सके और विकास की ओर अग्रसर किया जा सके। ऐसे में आप यानी आम आदमी पार्टी ने एक्स यानी ट्विटर के जरिए बड़ी जानकारी साझा की है।
Bhagwant Mann सरकार ने पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026 के लिए निवेशकों को किया आमंत्रित
आप की पंजाब यूनिट ने बताया है कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने साउथ कोरिया दौरे के दूसरे दिन GS ग्रुप के साथ मीटिंग की और उन्हें पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026 में हिस्सा लेने और पंजाब में इन्वेस्ट करने के लिए इनवाइट किया।
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साउथ कोरिया के सियोल में देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन मिस्टर जंग वॉन जू के साथ मीटिंग की।पंजाब देवू E&C जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट और नौकरी के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए काम करेगा। सरकार कंपनी को पूरा सपोर्ट और हर मुमकिन सुविधा देने के लिए तैयार है। कंपनी के चेयरमैन ने 2026 में होने वाले 6वें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने पर भी सहमति जताई।
सीएम भगवंत मान ने सियोल में भारतीय प्रतिनिधियों से मुलाकात की
उधर, सीएम भगवंत मान ने साउथ कोरिया के सियोल में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को सरकार की लोगों और इन्वेस्टमेंट के हक वाली पॉलिसी के बारे में बताया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पंजाब छोड़कर गए बिजनेसमैन को वापस लाने में मदद करें। मान सरकार का मुख्य मकसद पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार के मौके बनाना और राज्य की इकॉनमी को मजबूत करना है।
