CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। नशे के खिलाफ जारी अभियान के 𝟐𝟖6 दिन पुलिस ने 305 दनादन छापेमारी की, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में ड्रग्स की बरामदगी की गई। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी थी। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ कई विशेष अभियान चलाए जा रहे है। साथ ही पंजाब सरकार की तरफ से इसे लेकर खुली छूट दी गई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी
पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “युद्ध नशियां विरुद्ध’ मिशन के तहत, पंजाब पुलिस ने राज्यव्यापी अभियान जारी रखते हुए लगातार छापेमारी, तलाशी अभियान और जागरूकता अभियान चलाए हैं। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों के नेटवर्क को नष्ट करना, रोकथाम प्रयासों को मजबूत करना और युवाओं को नशामुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
आइए, मिलकर पंजाब को नशामुक्त बनाएं”। पंजाब भर में 305 स्थानों पर छापेमारी की गई। 68 मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार। 286 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 40187 हो गई है।
300 से अधिक ठिकानों पर पंजाब पुलिस ने की छापेमारी
पंजाब भर में 305 स्थानों पर छापेमारी की गई। 68 नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार। दर्ज किए गए मामलों की कुल संख्या- 53, जब्त की गई हेरोइन की कुल मात्रा- 863 ग्राम,
बरामद की गई गोलियां/कैप्सूल की कुल संख्या- 352, बरामद नशीले पदार्थों की कुल रकम- 810 रुपये बरामद किए गए। 286 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 40187 है। 65 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 1000 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 120 से अधिक पुलिस टीमों ने 327 संदिग्धों को रोककर जांच की। 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है।
